हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में आठ फरवरी को अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में थाना बनभूलपुरा में आज तीन और अभियोग दर्ज किये गये हैं। हिंसा मामले में अभी तक 100 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसएसपी प्रहलाद मीणा के मुताबिक पुलिस टीम CCTV फुटेज के आधार पर दबिश दे रही है। उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 96 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये थे। आज इस प्रकरण में संलिप्त 1 महिला सहित 4 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
- नवी हुसैन पुत्र मौ0 हुसैन निवासी- इन्द्रानगर एक मिनार मस्जिद के पीछे बनभूलपुरा
- जीशान उर्फ जिब्बू पुत्र मौ0 गुड्डू निवासी मलिक का बगीचा पानी की टंकी के पास बनभूलपुरा
- मोहम्मद समीर पुत्र मो. राशिद निवासी- लाईन न0-07 बिलाली मस्जिद के पास बनभूलपुरा
- हाजरा बेगम पत्नी अब्दुल वाजिद निवासी- नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा
6 महिलाओं को किया गया गिरफ्तार
अब तक की पुलिस कार्रवाई में 100 (6 महिलाएं एवं 94 पुरुष) उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है। एसएसपी ने बताया कि फरार आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें – हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पर लगी UAPA धारा
टिप्पणियाँ