उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दिनांक 17 व 18 फरवरी को हुई आरक्षी भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक करने वाले व भर्तियों में सेंध लगाने वाले गिरोह के सदस्य मोनू गुर्जर, रजनीश रंजन एवं अभिताभ रावत को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन अभियुक्जितों के द्वारा बताया गया था कि गैंग का एक साथी दिल्ली मे भी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक कराने के काम मे सक्रिय है।
एसटीएफ को सूचना मिली कि प्रमोद पाठक दिल्ली के मुखर्जी नगर क्षेत्र में मौजूद है। एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा मुखर्जी नगर से प्रमोद पाठक को गिरफ्तार किया गया। उसके मकान की तलाशी ली गयी, जिसमे 1 फर्जी आधार कार्ड, 1 वास्तविक आधार कार्ड, 1 वायु सेना का कूटरचित आईडी कार्ड, हरियाणा एसएससी व उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के अभ्यर्थियों के 26 एडमिट कार्ड, 38 हस्ताक्षरित ब्लैंक चैक, 4 विभिन्न बैंको की चैक बुक, उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के प्रश्न पत्र से सम्बन्धित कागजात, 2 डायरी व 500 रुपये नकद बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद पाठक ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 40 साल है तथा उसने जामिया मिलिया इस्लामिया कालेज से स्नातक की पढाई की है। वर्ष 2009 मे भारतीय वायु सेना मे एयर मैन के पद पर भर्ती हुआ था। 2022 तक खडगपुर पश्चिम बंगाल, श्रीनगर व भारतीय वायु सेना के दिल्ली मुख्यालय पर तैनात रहा है। भारतीय वायु सेना मे नौकरी करते हुए ही वर्ष 2017 मे खैर अलीगढ में आर्मी में भर्ती के लिये फिजिकल की ट्रेनिंग के लिये फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर खोला था।
वर्ष 2018 मे मोनू पंडित इसके पास आया जो इसके साथ यह बाजना इन्टर कालेज मे पढाई कर चुका था तथा इसका घनिष्ट मित्र था। मोनू पंडित वर्ष 2010 से ही प्रतियोगी परीक्षाओं मे विभिन्न प्रकार से धांधली करके पैसे लेकर भर्ती कराने का काम कर रहा था। प्रमोद पाठक व मोनू ने मिलकर वायु सेना, नेवी, कोस्ट गार्ड, दिल्ली पुलिस, एसएससी जीडी व उत्तर प्रदेश की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे धांधली कराने का गैंग चलाने लगे।
जब इसकी सूचना वायु सेना के अधिकारियों को मिलने पर जांच की गयी व जांचोपरान्त 18 अगस्त 2022 को प्रमोद पाठक को वायु सेना से बर्खास्त कर दिया गया।
टिप्पणियाँ