60 वर्षीय बैरागी जी ने संघ के विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। अरवल जिला के गद्दोपुर के रहने वाले उपेंद्र जी 2006 में संघ के विस्तारक बने।
गत 15 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और दक्षिण बिहार प्रांत के गो सेवा आयाम के प्रांत प्रमुख श्री उपेंद्र बैरागी का निधन एम्स (पटना) में हो गया। बैरागी जी को किडनी की समस्या थी। 60 वर्षीय बैरागी जी ने संघ के विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। अरवल जिला के गद्दोपुर के रहने वाले उपेंद्र जी 2006 में संघ के विस्तारक बने।
वे 3 वर्ष तक जहानाबाद जिले के हुलासगंज में विस्तारक रहे तो 2009 से 2013 तक जहानाबाद के जिला प्रचारक रहे। पटना स्थित संघ कार्यालय, विजय निकेतन की व्यवस्था का दायित्व निभाया। बाद में प्रांत के ग्राम विकास प्रमुख हुए। स्वर्गीय बैरागी को भावभीनी श्रद्धांजलि।
टिप्पणियाँ