‘एक बार फिर मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार’, भारत का अमृतकाल चल रहा है, आनंद इस बात का है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत में मेरा भी गिलहरी तुल्य योगदान रहेगा। भाजपा मेरी मां है, इसने मुझे पांच बार सांसद और 4 बार मुख्यमंत्री बनाया है। यह कहना है मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। उन्हें विदिशा से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दी गई है।
शिवराज सिंह चौहान विदिशा से टिकट मिलने पर भावुक हो गए, उनका कहना है कि ये सीट उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने दी थी। उसके बाद सुषमा जी ने जिम्मेदारी ली और अब 20 साल के बाद एक बार फिर से मुझे मौका मिला है। विदिशा से मेरा भावनात्मक लगाव रहा है। उन्होंने विदिशा से टिकट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे कई सारे दायित्व दिए। अब उम्र के इस पड़ाव में पार्टी के लिए कुछ करने का मन है। हम इस बात पर आश्वश्त हैं कि अबकी बार 400 पार है।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas war: गाजा में लोग भूखे मर रहे हैं, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने की तत्काल ‘युद्ध विराम’ की मांग
MP के दिल में हैं मोदी
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दिल में हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ चुनाव को लेकर चर्चाएं हुई हैं। इस चुनाव में मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा। हम मिलकर लड़ेंगे और पूरी 29 सीट जीतेंगे।
इसे भी पढ़ें: ‘पश्चिम बंगाल में रहने वाले सभी बांग्लादेशी भारतीय नागरिक’ : जब ममता बनर्जी ने घुसपैठियों को दिया आश्वासन
राहुल गांधी पर निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के MRP का मजाक उड़ाते हुए शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि जिस नेता को MRP का मतलब ही नहीं पता वो पार्टी क्या संभालेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में जब चुनाव की तैयारियां चल रही हैं राहुल बाबा यात्रा निकाल रहे हैं। लेकिन उनकी यात्रा जहां से भी गुजरी कांग्रेस वहां से गुजर गई। कांग्रेस की इस दुर्गति के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं, उनके ही कारण पार्टी के नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं।
टिप्पणियाँ