इजरायल हमास युद्ध (Israel Hamas War) के कारण गाजा मिट्टी में मिल गया है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट कहती है कि करीब 80 फीसदी गाजा रहने लायक ही नहीं बचा है और वहां भुखमरी की स्थिति है। लोग खाने के लिए तरस रहे हैं। इस बीच मानवीय सहायता ट्रकों से भोजन की आपूर्ति के साथ ही अमेरिका ने गाजा में खाने की सप्लाई एयर ड्रॉप करने की योजना बनाई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को इसे मंजूरी दे दी। व्हाइट हाउस में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ मीटिंग करते हुए बाइडेन ने गाजा के हालात को लेकर कहा, “जान हानि होना काफी हृदयविदारक हैं।” उन्होंने कहा कि लोग हताश हैं। निर्दोष लोग अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ होकर युद्ध में फंस गए हैं। जब उन्होंने मानवीय सहायता प्राप्त करने की कोशिश की तो उन्हें ऐसी प्रतिक्रिया देखने को मिलती है।
बाइडेन का कहना है कि जमीन के जरिए मानवीय मदद पहुंचाने के साथ ही हम इस बात पर भी जोर दे रहे हैं कि इजरायल बॉर्डर पर खड़े अधिक से अधिक ट्रकों को अंदर आने दे ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें। अब ये कोई बहाना नहीं, बल्कि कड़वी हकीकत है कि निर्दोष जिंदगियां खतरे में हैं, बच्चे भूखे मर रहे हैं। बाइडेन का कहना है कि गाजा में लोगों को जो सहायता दी जा रही है वो पर्याप्त नहीं है। हमें सैकडों ट्रक मानवीय सहायता हर दिन चाहिए, हम अब केवल खड़े होकर देख नहीं सकते हैं, हम हार मानने की जगह हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: मानवीय सहायता ट्रकों के पास IDF की गोलीबारी, 112 की मौत, बाइडेन बोले-खतरे में पड़ जाएगी डील
राष्ट्रपति बाइडेन कहते हैं कि भुखमरी के हालातों से निपटने के लिए हमें और अधिक कोशिशें करने की जरूरत है और हम करेंगे। आने वाले दिनों में हम जॉर्डन में अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ मिलकर खाने के पैकेट्स को एयरड्ऱ़ॉप करेंगे।
क्रिटिक्स बोले यह दिखावा
हालांकि, जो बाइडेन के आलोचकों का कहना है कि खाने के पैकेट्स को एयरड्रॉप करना केवल एक दिखावा है। ऐसा करके जो बाइडेन ने गाजा में मानवीय सहायता देने के लिए इजरायल को मजबूर करने के प्रति अपनी अनिच्छा को स्पष्ट कर दिया है।
गौरतलब है कि हाल ही में जॉर्डन की आर्मी ने गाजा सिटी में खाने के पैकेट्स को एयर ड्रॉप किया तो उसे पाने के लिए लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए समुद्र तक में कूद गए। लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर इसे लूटने की कोशिशें करते नजर आए थे।
टिप्पणियाँ