कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के सैयद नसीर हुसैन की जीत के बाद 27 फरवरी मंगलवार शाम को उनके समर्थकों द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के बाद से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा पाटिल और एमएलसी रविकुमार ने मंगलवार देर रात इसे लेकर विधान सौधा पुलिस स्टेशन में नसीर हुसैन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जश्न की कई वीडियो रिकॉर्डिंग जमा की गईं हैं जिसके बाद आरोपों की सत्यता को जांचने के लिए वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेंगे।
बीजेपी ने साधा निशाना
कर्नाटक विधानसभा में लगाए गए विवादास्पद नारों को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति बहुत निचले स्तर पर पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी घूम-घूमकर भारत जोड़ो (न्याय) यात्रा के बारे में लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह वही पार्टी है, जो चीन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करती है। यह वह पार्टी है जो बेंगलुरु में सम्मेलनों में अलगाववादी लोगों को आमंत्रित करती है। कुल मिलाकर तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है।
वहीं विपक्ष के नेता और बीजेपी के सदस्य आर अशोक ने इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए इस घटना को सिद्धारमैया शासन की तुष्टिकरण की राजनीति का नतीजा बताया. उन्होंने लिखा, “टुकड़े गैंग…क्या आपने सोचा था कि तीन राज्यसभा सीटें जीतकर देश को फिर से विभाजित किया जा सकता है?”
क्या है पूरा मामला
राज्यसभा चुनाव में सांसद नसीर हुसैन पर आरोप है कि उनके समर्थकों ने राज्यसभा चुनाव में उनकी जीत का जश्न मनाते हुए विधानसभा परिसर में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे। भाजपा एमएलसी एन. रविकुमार और पार्टी विधायक व मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा पाटिल ने हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
टिप्पणियाँ