पंजाब में एक बार फिर से खालिस्तानी उग्रवाद तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इनके खिलाफ लगातार एक्शन में है। इसी क्रम में NIA ने आज खालिस्तान और संगठित अपराधियों के गठजोड़ के खिलाफ चल रही जांच में पंजाब में 14 स्थानों और राजस्थान में 2 स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है। बठिंडा में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष के घर समेत जिले में 5 जगहों पर रेड की गई है।
इसे भी पढ़ें: चेन्नई की ‘मस्जिद ए हिदाया’ अवैध, सुप्रीम कोर्ट का मुस्लिम पक्ष को झटका, कहा-मस्जिद कहीं और ले जाओ
इस मामले में जांच एजेंसी ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के मामले में 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 3-4 घंटे तक चली रेड के दौरान एनआईए की टीम कई सारे कागजात को अपने साथ ले गई और सभी को 5 मार्च को एनआईए दफ्तर में पेश होने को कहा है।
इसे भी पढ़ें: अजमल अंसारी ने एक हिंदू महिला के साथ किया दुष्कर्म, बनाया मुसलमान और किया निकाह
जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के जिस ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ ये कार्रवाई की गई उसका नाम है गुरविंदर सिंह उर्फ नीटा। बताया जाता है कि एनआईए की टीम अपने साथ कुछ कागजात लेकर गई। इसके बाद एनआईए की टीम पथराला थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनू कुमार के घर पर रेड की गई। इसके साथ ही कई अन्य के खिलाफ जांच एजेंसी कार्रवाई कर रही है।
टिप्पणियाँ