कर्णावती: वडोदरा में सोशल मीडिया लाइव में श्रीराम के बारे में कमेन्ट होने पर मामला बिगड़ा और पथराव की घटना सामने आई है। नवापुरा पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए 8 को गिरफ्तार किया है और 22 लोगों की पहचान की है। वडोदरा में सोशल मीडिया लाइव में भगवान श्रीराम पर कमेंट करने के मामले में कट्टरपंथियों की अभद्रता पर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया।
दरअसल वडोदरा के राजमहल रोड पर रोबोटिक इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से स्मार्ट वॉच बेचने वाले जतिन पटेल ने नई स्मार्ट वॉच आने पर सोशल मीडिया पर लाइव किया। जिसकी शुरुआत उन्होंने श्रीराम के नारे से की। जब उनका लाइव चल रहा था। तब दूसरे लोग भी उनके लाइव के साथ जुड़े हुए थे। तभी लाइव में शाहिद पटेल नाम के युवक ने श्रीराम को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग किया। इसके बारे में लाइव में जुड़े हुए फॉलोअर्स ने जतिन पटेल को जानकारी दी। लाइव खत्म होने के बाद जतिन पटेल ने पादरा के रहने वाले शाहिद पटेल को फोन किया एवं लाइव में जुड़े हुए अन्य फॉलोअर्स ने भी शहीद को संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन शाहिद ने किसी का फोन नहीं उठाया।
इस बीच जतिन पटेल के पादरा में रहने वाले एक दोस्त ने शाहिद के पिता के साथ भी बातचीत की। तब शाहिद के पिता ने कहा कि उसका अकाउंट हैक हो गया है इसलिए शाहिद माफी नहीं मांगेगा। जिसके चलते हिंदू संगठन के लोग सड़क पर उतर आए और शाहिद पटेल सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, ऐसी मांग करने लगे।
इस मांग के साथ हिंदू संगठन के लोगों ने राम धुन और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया। इस बीच मुस्लिम लोग भी सड़क पर उतर आए जिसकी वजह से पूरा मामला गंभीर हो गया और दोनों के बीच पथराव शुरू हो गया। पथराव की वजह से पुलिस भी हरकत में आई और पुलिस ने इस घटना में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य 22 लोगों की शिनाख्त की है।
सोशल मीडिया पर भी यह घटना पूरी रात चर्चा में रही और बड़ी संख्या में लोगों ने श्रीराम के बारे में की गई टिप्पणी के लिए नाराजगी जताई। शाहिद पटेल की माफी का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में रखने की भी लोगों ने मांग की।
टिप्पणियाँ