गांधीनगर: गुजरात में सांप्रदायिक दंगों और हिंसक घटनाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत, एसआरपीएफ ग्रुप-2, अमदाबाद कंपनी को एक विशेष कार्रवाई बल के रूप में विकसित किया जाएगा। राज्य में साइबर क्राइम को रोकने के लिए RAF की तरह स्पेशियल एक्शन फोर्स की रचना की जाएगी ऐसा गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने अनुमानित मांग की चर्चा में बोलते हुए कहा।
गुजरात विधानसभा के बजट सत्र में अनुमानित मांग की चर्चा पर बोलते हुए गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि तूफानों को रोकने के लिए स्पेशल एक्शन फोर्स की रचना की जाएगी। सांप्रदायिक दंगों और हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार की रैपिड एक्शन फोर्स की तरह अहमदाबाद एसआरपीएफ-2 को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए विशेष तालीम और शस्त्र साधन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए 1100 नए वाहन खरीदे जाएंगे।
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य में साइबर क्राइम संबंधित अपराधों को रोकने के लिए भी रैपिड एक्शन फोर्स की तर्ज पर स्पेशल एक्शन फोर्स की रचना की जाएगी। जिसके मुखिया के रूप में एडीजीपी कक्षा के अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। त्रिशूल योजना के तहत साइबर क्राइम रोकने के लिए 650 आईटी और साइबर एक्सपर्ट की भरती करके कॉल सेंटर कार्यरत किया जाएगा। गुजरात के हर जिले में इस प्रकार का यूनिट तैयार किया जाएगा।
गुजरात में ड्रग्स और दारू की खपत को रोकने के लिए और उसकी जब्ती के मामले में सरकार ड्रग्स के खिलाफ अब अभियान नहीं लेकिन जंग छेड़ेगी। नशीले पदार्थ बेचने वाले लोगों को पकड़ने के लिए खास तौर पर एनडीपीएस सेल की रचना की जाएगी। यह सेल अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में ड्रग्स के अपराध को सुलझाने में मदद करेगा और जल्दी ही चार्ज शीट तैयार करने में भी मदद करेगा। जिस वजह से कोर्ट में जल्दी से कैसे आगे बढ़ सके।
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि अपराध के अंतर्गत खास इमरजेंसी सेवा 112 के तहत मिल रहा रिस्पॉन्स टाइम कम करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है। इस नंबर पर सूचना देने के बाद शहरी विस्तार में सिर्फ 10 मिनट में जबकि ग्रामीण विस्तार में आधे घंटे के अंदर पुलिस वारदात पर पहुंच जाएगी। शोध योजना के तहत तमाम पुलिस सब इंस्पेक्टर कक्षा के पुलिस स्टेशन को पुलिस इंस्पेक्टर कक्षा में तब्दील किया जाएगा। ग्राम सुरक्षा कवच योजना के तहत 200 आउट पोस्ट को हेड कांस्टेबल या एएसआई कक्षा से पुलिस सब इंस्पेक्टर कक्षा तक अपग्रेड करके वहां एक पुलिस कांस्टेबल और एक मोटरसाइकिल का आवंटन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ