इजरायल हमास युद्ध के करीब पांच महीने होने चले हैं, लेकिन अब तक इजरायल हमास को खत्म नहीं कर पाया है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक मसौदा रखा है, जिसमें उसने गाजा में इजरायल से अस्थायी युद्धविराम करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही राफा क्रॉसिंग में इजरायल से सैन्य ऑपरेशन नहीं चलाने का आग्रह अमेरिका ने किया है।
हालांकि, अमेरिका ने इससे पहले इस बात के संकेत जरूर दे दिए हैं कि UNSC में वो आज (मंगलवार, 20 फरवरी) अल्जीरिया द्वारा इजरायल के खिलाफ लाए जा रहे प्रस्ताव पर वीटो लगा देगा। इस प्रस्ताव में अल्जीरिया ने तत्काल मानवीय युद्धविराम की मांग की है। अमेरिका के इस कदम से अमेरिका, मिस्र, इजरायल, कतर और हमास के बीच बंधकों की रिहाई के लिए चल रही बातचीत खतरे में पड़ने की आशंका भी है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अनाम अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इजरायल हमास युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र में हम मतदान करने के लिए बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। हमारा ये मानना है कि इस मामले में किसी भी तरह की जल्दबाजी व्यवहारिक है ही नहीं। इस मामले में बातचीत के लिए मौका दिया जाना चाहिए। यूएनएससी में किसी भी प्रस्ताव को पारित होने के लिए कम से कम 9 वोटों की आवश्यकता होगी। हालांकि, उस वक्त ये सभी अप्रभावी हो जाएंगे अगर कोई स्थायी सदस्य इस पर अपना वीटो लगा देता है।
क्या कहता है अमेरिकी प्रस्ताव
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के द्वारा लाए गए प्रस्ताव में राफा में इजरायल के जमीनी हमले का विरोध किया गया है। इसमें कहा गया है कि अगर ऐसा हुआ तो राफा के लोग संभावित तौर पर पड़ोसी देशों की ओर विस्थापित होंगे। अमेरिका का ये मानना है कि इस कदम से क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा पर बुरा असर होगा। इसलिए वर्तमान हालातों में इसे आगे नहीं बढ़ाया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: America: House of Representatives में फिर उठा Uighur Muslims पर Chinese दमन का मामला, पारित हुआ अधिनियम
इसके साथ ही इजरायल के कुछ मंत्रियों की भी आलोचना की जाएगी, जो गाजा में यहूदियों को बसाने की बातें कर रहे थे। गौरतलब है कि इजरायल ने बंधकों की तलाश में अब राफा क्रॉसिंग में सैन्य अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। ऐसे में गाजा में 2.3 मिलियन फिलिस्तीनियों में से 1 मिलियन से अधिक ने शरण मांगी है। संयुक्त राष्ट्र ने कत्लेआम की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि इजरायल अमेरिका का सहयोगी देश है और इसी कारण से अमेरिका अब तक इजरायल को संयुक्त की कार्रवाई से बचाता रहा है। इजरायल के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर अमेरिका दो बार वीटो कर चुका है। इस बार भी मानवीय युद्धविराम के लिए अल्जीरिया के प्रस्ताव को काउंटर करके अमेरिका दूसरा अस्थायी युद्ध विराम का प्रस्ताव लाया है। ऐसा करके वो एक तरह से इजरायल को ही बचा रहा है। हालांकि, कुछ सख्त संदेश भी निकलेंगे इससे।
टिप्पणियाँ