कर्णावती। संसद में पेश हुए श्वेत पत्र के बारे में गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। सीआर पाटील ने कहा कि 1980 के बाद भाजपा ने जितने भी वादे किए सब वादे मोदी जी ने पूरे किए।
सीआर पाटील ने कहा कि 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार में जो अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है, उसके बारे में लोकसभा में श्वेत पत्र प्रस्तुत किया गया है। वित्तमंत्री के मुताबिक भारत अर्थव्यवस्था के समग्र विकास के साथ-साथ देश को उच्च अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने में सफल रहा है। यूपीए सरकार ने देश के आर्थिक ढांचे को कमजोर कर दिया था और बैंकिंग सेक्टर ध्वस्त हो गया था। विदेशी निवेश तेजी से गिरा और कर्ज तेजी से बढ़ा। यूपीए सरकार आर्थिक व्यवस्था को स्थिर करने में पूरी तरह विफल रही, लेकिन एनडीए सरकार ने यूपीए सरकार द्वारा उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है और देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए कड़े फैसले भी लिए हैं।
यूपीए सरकार में प्रतिदिन केवल 12 किलोमीटर हाईवे बनता था, जो मोदी सरकार में बढ़कर 28.5 किलोमीटर हो गया है और पिछले 9 साल में 54.9 हजार किलोमीटर हाईवे बनाया गया है। कांग्रेस शासन में 2014 तक देश में विश्वविद्यालयों की कुल संख्या 676 थी, जो एनडीए सरकार में बढ़कर 1168 हो गई है। प्रधानमंत्री ने देश को विभिन्न जातियों में बांटने के बजाय गरीब, किसान, युवा और महिला जैसी चार जातियों का विचार देश के सामने रखकर उनके विकास के लिए काम शुरू किया है।
सीआर पाटिल ने कहा कि गुजरात 26वीं लोकसभा में एक भी लोकसभा उम्मीदवार घोषित किए बिना केंद्रीय चुनाव कार्यालय शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है। गुजरात में 10 फरवरी को हुए प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रत्येक विधानसभा में पांच से छह हजार लोग शामिल हुए। कुल 182 विधानसभाओं में से एक लाख से अधिक वर्चुअल माध्यम से नागरिकों का प्रधानमंत्री से जुड़ना भी एक बड़ी उपलब्धि है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री की लोकप्रियता को भी जाता है।
टिप्पणियाँ