देहरादून । आखिरकार प्रदेश को पहली महिला मुख्य सचिव मिल गई। 1988 बैच की आइएएस अधिकारी और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी राज्य की नई मुख्य सचिव होंगी। वह मुख्य सचिव डा.एसएस संधु का स्थान लेंगी। मुख्य सचिव संधु का कार्यकाल बुधवार 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है। राधा रतूड़ी राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी।
पिछले कई दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे वर्तमान मुख्य सचिव डा एस एस संधू को एक बार फिर से कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है, पूर्व में उनका कार्यकाल छ माह के लिए बढ़ाया गया था। लेकिन धामी सरकार ने आज राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव पर प्रोन्नति देकर उन्हे चीफ सेक्टरी बना दिया वो कल डा संधू से अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी। श्रीमती रतूड़ी,राज गठन के दौरान यूपी से उत्तराखंड कैडर में आई थी, उनके पति डा अनिल रतूड़ी,उत्तराखंड डीजीपी पद से रिटायर हो चुके है।
दोनो की छवि एक ईमानदार अधिकारियों के रूप में रही है और राधा रतूड़ी का जुड़ाव देवभूमि से बराबर बना रहा है और उन्हे उत्तराखंड के जमीनी समस्याओं की भी भरपूर जानकारी रही है।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से भी राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव पद पर चुना है।
टिप्पणियाँ