इस समय पूरी वसुधा राममय है और पूरी दुनिया में सनातन धर्म की पताका भी लहरा रही है। लोग सनातन धर्म अपना रहे हैं। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा कार्यक्रम में एक हजार लोगों ने हिंदू धर्म में घर वापसी की है। भाजपा नेता प्रबल प्रताप जूदेव ने पैर धोकर उनका सनातन धर्म में स्वागत किया। ये वे परिवार हैं, जो अलग-अलग कारणों से सनातन धर्म छोड़कर दूसरे पंथ में चले गये थे, अब वो फिर से हिंदू धर्म में वापसी की है। वहीं इनमें दो मुस्लिम परिवारों के 2 लोगों ने भी इस्लाम त्याग कर घर वापसी की है।
बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में शेख शमील औल मोहम्मद अकबर ने सनातन धर्म में वापसी की। इसके बाद शेख शमील को बबलू और मोहम्मद अकबर को सत्यम नाम दिया गया।
ये भी पढ़ें – घर वापसी: 251 परिवारों के 1000 लोगों ने की घर वापसी, सनातन धर्म अपनाकर ली प्रतिज्ञा
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि जिन लोगों ने बहकावे में आकर अपना धर्म छोड़ दिया है, यदि वे पुन: घर वापसी करना चाहते हैं, तो समाज के लोग उन्हें स्वीकार करें, हृदय से अपनाएं। केवल घर वापसी कराना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए। घर वापसी के बाद उन लोगों को सनातन धर्म की शिक्षा दें।
ये भी पढ़ें – घर वापसी: रजिया ने इस्लाम त्याग की घर वापसी, अपनाया सनातन धर्म, नाम रखा नंदनी
वहीं भाजपा नेता प्रबल प्रताप जूदेव ने कहा कि एक समय था जब अफगानिस्तान से लेकर इंडोनेशिया तक हिंदू थे। हिंदुओं का कन्वर्जन हुआ और ये क्षेत्र भारत से अलग हो गए। जहां हिंदू घटा है, वहां देश बंटा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कन्वर्जन का खेल करने वाले अपना काम तत्काल बंद कर लें।
टिप्पणियाँ