केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। राज्यपाल के प्रवक्ता ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। इससे पहले राज्यपाल खान शनिवार को एसएफआई कार्यकर्ताओं की ओर से काले झंडे दिखाने और बाद में उनकी कार के करीब आने के बाद कोल्लम के नीलामेल में सड़क किनारे विरोध में धरने पर बैठ गए थे। राज्यपाल ने केंद्रीय गृह सचिव से मामले की शिकायत की थी।
राज्यपाल कार्यालय की ओर से कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल राजभवन को सूचित किया है कि सीआरपीएफ का जेड प्लस सुरक्षा कवर राज्यपाल और केरल राजभवन तक बढ़ाया जा रहा है।
दरअसल जब राज्यपाल एक समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे तो एसएफआई कार्यकर्ताओं राज्यपाल के विरोध करने के बहाने उनका रास्ता रोकने के लिए उनकी गाड़ी तक जा पहुंचे थे। जिसके बाद राज्यपाल ने खुद गाड़ी से बाहर उतर पर उनको खदेड़ने का प्रयास किया।
राज्यपाल ने काले झंडे दिखाने और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले एसएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार नहीं करने के लिए पुलिसकर्मियों पर भी गुस्सा व्यक्त किया। इसके बाद राज्यपाल सड़क किनारे एक कुर्सी पर बैठे गए और उन्होंने तब तक हटने से इनकार कर दिया जब तक कि उपद्रवी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में नहीं ले लिया गया।
उन्होंने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर की कॉपी की मांग की। राज्यपाल ने पुलिस पर एसएफआई कार्यकर्ताओं को बचाने का आरोप लगाया। “मैं यहां से नहीं जाऊंगा, पुलिस उन्हें सुरक्षा दे रही है।” “पुलिस अधिकारी यहां खड़े होकर उनकी रक्षा कर रहे थे। अगर पुलिस कानून तोड़ रही है तो उसे कौन बनाए रखेगा?”
बता दें कि इससे पहले, पिछले साल दिसंबर में तिरुवनंतपुरम में इसी तरह से SFI के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के नाम पर राज्यपाल के खाफिले को रोककर जमकर उपद्रव मचाया था। जिसके बाद राज्यपाल अपनी कार से बाहर निकल गए थे।
टिप्पणियाँ