इजरायल और हमास के बीच हो रहे युद्ध का सबसे बुरा असर अमेरिका में देखने को मिल रहा है, जहां फिलिस्तीनियों से प्रभावित होकर लोग तेजी से इस्लामिक कन्वर्जन कर रहे हैं। इस्लामिक कन्वर्जन के मामले में आम अमेरिकियों के साथ ही वहां के बड़े कलाकार और इन्फ्लुएंसर भी शामिल हैं। इसी क्रम में अब एक और नाम अमेरिकी इन्फ्लुएंसर इंटरनेट कॉमिक कलाकार और इंडिपेंडेंट फैशन डिजायनर नेफरतारी मून का जुड़ गया है। मून ने भी इस्लामिक अपना लिया है।
एक तुर्की के समाचार एजेंसी से बात करते हुए 35 वर्षीय नेफरतारी मून ने इसका खुलासा किया। मून ने कहा कि वो फिलिस्तीनियों की लड़ने की जिद और उनके लचीलेपन से काफी प्रभावित है और इसी कारण से वो इस्लाम की तरफ प्रेरित हुई। इन्फ्लुएंसर मून अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित टाम्पा की रहने वाली है। उनका मानना है कि फिलिस्तीनी लोग एक तबाही का सामना कर रहें हैं, लेकिन फिर भी वो जिस तरीके से अल्लाह के प्रति अपने विश्वास को बनाए रखने में सक्षम हैं, ये मुझे आकर्षित करता है।
नेफरतारी का दावा है कि फिलिस्तीन सबसे लचीले और मजबूत लोगों में से एक हैं। उनमें ये लचीलापन और मजबूती केवल इजरायल से वर्षों से लड़ने के कारण नहीं आई है, बल्कि इस्लाम के कारण ऐसा हुआ है। नेफरतारी ईसाई है, लेकिन उसका पति मुस्लिम है और स्वाभाविक तौर पर इस्लाम की तरफ उसका झुकाव पहले से था।
पहले भी कई लोगों ने अपनाया इस्लाम
इससे पहले पिछले साल नवंबर में ही अमेरिकी टिकटॉकर मेगन राइस ने भी इस्लाम अपना लिया था। वो भी इसी तरह टिकटॉक पर इजरायल हमास युद्ध में इजरायल के खिलाफ गाजा के लोगों की कथित सहनशीलता और उनके लड़ने के जज्बे से प्रभावित थी। वो टिकटॉक पर ही कुरान भी पढ़ा करती थी। इसी तरह से अमेरिकी ईसाई डेर हाफिज ने भी ईसाइयत को त्यागकर इस्लाम में परिवर्तित हो गई थी। इस्लामिक कन्वर्जन के बाद उसने अपना नाम बदलकर अबी हाफिज रख लिया था। डेर हाफिज टिकटॉक पर ओसामा बिन लादेन को सही ठहराए जाने और फिलिस्तीन से प्रेरित थी।
इसे भी पढ़ें: Hamas Israel war: अमेरिकी टिकटॉकर मेगन राइस का इस्लामिक कन्वर्जन, फिलिस्तीनियों से थी प्रभावित
इस्लामिक कन्वर्जन की वजह
गौरतलब है कि अमेरिका में इस्लामिक कन्वर्जन बढ़ने के लिए सबसे अधिक टिकटॉक जिम्मेदार है। दरअसल, टिकटॉक एक चाइनीज कंपनी है। ये अपने प्लेटफार्म पर लगातार इस्लामिक कंटेट को न केवल प्रमोट कर रहा है, बल्कि, उसे एक साजिश के तहत ग्लोरिफाई भी कर रहा है। अमेरिका में टिकटॉक का बड़ा यूजर मार्केट है, ऐसे में वहां तेजी से लोगों का ब्रेन वॉश हो रहा है और इसकी परिणति ये हो रही है कि कई सारे लोगों ने इस्लामिक कन्वर्जन कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: ‘नेपाल और भारत कर चुके हैं…हम क्यों नहीं’, निक्की हेली ने की टिकटॉक को बैन करने की मांग
इस मामले को लेकर अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली ने टिकटॉक पर बैन लगाने की मांग की थी। हेली ने दावा किया था कि टिकटॉक पर हमास समर्थक वीडियो तेजी से वायरल किए जा रहे हैं, जिससे अमेरिकी युवा फिलिस्तीन के प्रति संवेदनाएं रखने लगे हैं। 2020 में पूर्व राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रम्प ने भी टिकटॉक बैन की मांग उठाई थी।
टिप्पणियाँ