हरिद्वार। 25 जनवरी से देश की दो सनातन नगरियों के बीच नई रेल सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है। गंगा नगरी हरिद्वार से राम की नगरी अयोध्या तक जाने वाली इस नई ट्रेन को सीएम पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन का नाम आस्था एक्सप्रेस रखा गया है।
उत्तराखंड से अयोध्या के लिए रेल सेवा शुरू किए जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री धामी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से किया था, जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने पहली सेवा हरिद्वार से शुरू किए जाने की घोषणा की थी। सनातन नगरी हरिद्वार से साधु-संतों और राम भक्तों की सुविधा के लिए 25 जनवरी से एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जा रही है। माना जा रहा है कुछ दिन बाद इसे वंदे भारत ट्रेन सेवा में परिवर्तित किया जाएगा।
हालांकि हरिद्वार से पहले भी कई ट्रेन अयोध्या होकर जाती हैं, लेकिन श्रीराम मंदिर के लिए ये सेवा शुरू की गई है। 25 जनवरी के बाद 1 फरवरी को ये ट्रेन जाएगी उसके बाद आठ फरवरी को जाएगी। इसके पीछे कारण अयोध्या में श्रद्धालु दर्शन संख्या को अभी सीमित रखने का हवाला दिया गया है।
उधर अयोध्या जाने के लिए उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व ने दो फरवरी का अयोध्या आने का निमंत्रण मिला है। सीएम धामी इस दिन अयोध्या में उत्तराखंड भवन का शिलान्यास भी कर सकते हैं, इसके लिए यूपी सरकार ने उत्तराखंड सरकार को भूमि का आबंटन किया है।
टिप्पणियाँ