अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल हमास युद्ध (Israel Hamas War) बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दो टूक कहा कि वह गाजा पर इजरायली कब्जे को लेकर कोई भी समझौता नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के उस सुझाव को भी खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने दो राज्य समाधान की बात की थी।
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल को तब तक लड़ने की जरूरत है जब तक कि वो हम अपने उद्येश्यों को हासिल नहीं कर लेते हैं। हमास अब कोई खतरा नहीं है। लेकिन इसे कैसे पूरा किया जाएगा, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी। हालांकि, इजरायली कैबिनेट के एक सदस्य गादी ईसेनकोट ने कहा है कि बंधकों की सुरक्षित रिहाई ही इस संघर्ष को रोकने का एकमात्र तरीका है।
इसे भी पढ़ें: नेतन्याहू-बाइडेन की बात, युद्धविराम नहीं चाहता अमेरिका, UN बोला- अब तक 16000 महिलाओं और बच्चों की मौत
वहीं इजरायली प्रधानमंत्री के इस बयान पर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता नबील अबू रूडीनेह ने अमेरिका से इस मामले में आगे बढ़कर फिलिस्तीन को उसका हक दिलाने की अपील की। रूडीनेह ने कहा, “यह समय अमेरिका के लिए फिलिस्तीन देश को मान्यता देने का है न कि केवल दो-राज्य समाधान के बारे में बात करने का।”
क्या है पूरा मामला
हाल ही में इजराल हमास युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि इजरायल को स्वतंत्र फिलिस्तीन से कोई समस्या नहीं है। बाइडेन ने कहा था कि कुछ ऐसे तरीके हैं, जिन पर काम किया जा सकता है। बाइडेन ने क्या उन्हें विश्वास है कि नेतन्याहू कभी भी दो-राज्य समाधान का समर्थन करेंगे के सवाल पर बाइडेन ने जवाब दिया, “हां, सही विकल्प दिया गया है।”
हालांकि, अमेरिका ने दो टूक कहा था कि वो इजरायल हमास युद्ध के बीच अमेरिका फिलहाल युद्धविराम के पक्ष मे नहीं है। अमेरिका का कहना था कि अगर इजरायल पर युद्ध रोकने के लिए दबाव डाला जाता है तो इससे हमास के आतंकवादियों को मदद मिलेगी।
टिप्पणियाँ