अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव पर वैसे तो पूरी दुनिया की निगाहें होती हैं। लेकिन एक ऐसा शख्स भी है, जिसे डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ता में वापसी से खौफ लगता है। ये शख्स हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की। रूस-यूक्रेन युद्ध में जो बाइडेन ने यूक्रेन को नाटो में शामिल करने की लालच देकर रूस के खिलाफ खूब लड़ाया। मदद के नाम पर हथियार भी बेचे, लेकिन अब जेलेंस्की को इस बात का डर सता रहा है कि अगर अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी होती है तो ये यूक्रेन के लिए सही नहीं होगी।
व्लादिमीर जेलेंस्की को इस बात का डर सता रहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प रूस को एकतरफा रियायतें दे सकते हैं, जिससे यूक्रेन हार जाएगा। उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प के रूस-यूक्रेन युद्ध को मात्र 24 घंटे में रोकने के दावे को खतरनाक बताया है। यूके के चैनल 4 न्यूज को दिए इंटरव्यू में जेलेंस्की ने ये बातें कही। जेलेंस्की ने चिंता जताते हुए कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अपने दम पर फैसला लेने जा रहे हैं। मैं रूस की बात नहीं करता, लेकिन दोनों पक्षों के बिना, हमारे बिना।
इसे भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, बेलारूस ने अपनाई नई मिलिट्री डॉक्ट्रिन, परमाणु हथियारों की कर सकेगा तैनाती
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, “अगर वह सार्वजनिक रूप से यह कहते हैं, तो यह थोड़ा डरावना है। मैंने बहुत सारे पीड़ित देखे हैं, लेकिन यह वास्तव में मुझे थोड़ा तनावग्रस्त कर रहा है।” जेलेंस्की का मानना है कि डोनाल्ड ट्रम्प के युद्ध को खत्म करने वाले आइडिया को अभी तक किसी ने नहीं सुना है। ये हमारे या हमारे लोगों के लिए काम नहीं करेगा। डोनाल्ड ट्रम्प के पास जो भी योजना है वो उसे लागू करने के लिए कुछ भी करेंगे। इससे मुझे चिंता हो रही है।
यहीं नहीं डोनाल्ड ट्रम्प के बयान पर जेलेंस्की ने मजे लेते हुए कहा कि अगर आप सच में 24 घंटे में इस युद्ध को रोकने केअपने वादे पर अमल करते हैं तो हम आपको कीव में आमंत्रित करते हैं। दरअसल, जेलेंस्की को इस बात की भी चिंता सता रही है कि डोनाल्ड ट्रम्प अगर दोबारा से अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो वे यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को रोक देगें और यूक्रेन ये जंग हार जाएगा। गौरतलब है कि यूक्रेन बीते दो साल से रूस के सामने युद्ध के मैदान में डटा हुआ है तो केवल नाटो देशों की अघोषित मदद के कारण।
टिप्पणियाँ