इजरायल हमास युद्ध के 100 दिन बीतने के बाद आज गाजा पूरी तरह से राख का ढेर बन चुका है। कुछ ही इलाके हैं, जहां पर इजरायली सेना ने बमबाजी नहीं की है, लेकिन, हमास के आतंकियों की तलाश में इजरायली सेना अब वहां भी पहुंच रही है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। उन्होंने इजरायली पीएम से 2 स्टेट सॉल्युशन को लेकर बात की और कहा कि इजरायल को इससे कोई समस्या नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने फिलिस्तीनियों के लिए एक स्वतंत्र राज्य के निर्माण के संभावित समाधानों के बारे में इजरायली प्रधान मंत्री से बात की। बातचीत के दौरान इस बात को भी ध्यान में रखा गया कि सभी देशों के पास अपनी सेनाएं नहीं हैं। वहीं नेतन्याहू द्वारा राज्य समाधान को खारिज करने वाली टिप्पणियों पर बाइडेन ने कहा कि कुछ ऐसे तरीके हैं, जिन पर काम किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ईरान का हमला, ड्रोन से दागी एक के बाद एक कई मिसाइलें
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, जब बाइडेन से यह पूछा गया कि क्या उन्हें विश्वास है कि नेतन्याहू कभी भी दो-राज्य समाधान का समर्थन करेंगे, बाइडेन ने जवाब दिया, “हां, सही विकल्प दिया गया है।”
फिलहाल युद्ध विराम नहीं चाहता अमेरिका
अमेरिका ने इजरायल का समर्थन किया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इजरायल हमास युद्ध के बीच अमेरिका फिलहाल युद्धविराम के पक्ष मे नहीं है। किर्बी ने कहा कि अगर इस वक्त इजरायल पर युद्ध रोकने का दबाव डाला गया तो इससे हमास के आतंकवादियों को मदद मिलेगी। हालांकि, हम बंधकों को बाहर निकालकर गाजा में अधिक से अधिक मानवीय सहायता देने के पक्ष में हैं।
16000 महिलाएं और बच्चे मारे गए
इस बीच संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने कहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में अनुमानित 16,000 महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं, जिनमें हर घंटे लगभग दो माताएं भी शामिल हैं। ये दावा शुक्रवार को “गाजा में संकट के लैंगिक प्रभाव” पर जारी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है। संयुक्त राष्ट्र का दावा है कि 7 अक्टूबर के बाद गाजा में करीब 3000 महिलाएं हुई हैं और करीब 10000 बच्चे बिन पिता के हो गए। 2.3 मिलियन में से 1.9 मिलियन लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। विस्थापित हैं और “करीब दस लाख महिलाएं और लड़कियां हैं” ऐसे क्षेत्र में आश्रय और सुरक्षा की तलाश कर रही हैं जहां कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है।
टिप्पणियाँ