मध्यप्रदेश के खरगोन में प्रलोभन देकर भोले-भाले वनवासियों के मतांतरण कराने का मामला सामने आया है, जहां वनवासियों को लालच देकर मतांतरण कराया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मामला कोटला खेड़ी के वकाना गांव का है, जहां एक मकान में बड़ी संख्या में लोगों का मतांतरण कराया जा रहा था। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही सकल हिंदू समाज और पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा ऐसी सूचना मिली थी कि गांव में कुछ लोग इकट्ठे हो गए हैं और वह मतांतरण करवा रहे हैं। जिस पर टीम का गठन करते हुए तत्काल उन्हें मौकास्थल पर भेजा गया। साथ ही वहां से कुछ लोगों को थाने लाया गया है, जिनसे पूछताछ की कार्रवाई जारी है। हिंदू संगठन के लोगों ने बताया कि उन्हें वनवासियों के मतांतरण कराए जाने की सूचना मिली थी। बताया गया था कि बाहर से कई लोग गांव में आए हैं और इस वह लालच देकर लोगों का मतांतरण करवा रहे हैं।
टिप्पणियाँ