इस्लामिक कट्टरपंथ के धुर विरोधी नीदरलैंड के नए प्रधानमंत्री गीर्ट वाइल्डर्स ने एक बार फिर से हिन्दुओं के लिए अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनियाभर से उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं। वाइल्डर्स ने कहा कि जिन हिन्दुओं पर पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे देशों में, सिर्फ हिन्दू होने के कारण अत्याचार किया जा रहा है वो हिन्दुओं का साथ देते रहेंगे।
दरअसल, गीर्ट वाइल्डर्स शुरू से ही इस्लामिक कट्टरपंथ के विरोधी रहे हैं और वो हमेशा से हिन्दुओं के सपोर्ट में खड़े दिखे। उल्लेखनीय है कि धुर दक्षिणपंथी नेता माने जाने वाले वाइल्डर्स ने कहा था कि वह सभी नीदरलैंडवासियों के लिए प्रधान मंत्री बनना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होेने यह सुनिश्चित करने का वचन दिया कि उनकी नीतियां देश के संविधान का पालन करेंगी। संसद में एक बहस के दौरान की गई टिप्पणियों का उद्देश्य संभावित लोगों के बीच भय को कम करना था। गठबंधन सहयोगियों ने उनकी सख्त इस्लाम विरोधी बयानबाजी और मस्जिदों, इस्लामी स्कूलों और कुरान पर प्रतिबंध लगाने सहित योजनाओं के बारे में बात की। बता दें नीदरलैंड में पिछले महीने हुए चुनावों में वाइल्डर्स की पीवीवी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।
इसे भी पढ़ें: आतंकवाद के असुर से ‘भयभीत’ पाकिस्तान UNSC में गिड़गिड़ाया-‘TTP के हाथ में हथियार जाने से रोको’
कौन हैं वाइल्डर्स
गौरतलब है कि गीर्ट नीदरलैंड के राजनेता हैं। उनकी पार्टी का नाम पीवीवी है। आमतौर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का डच रूप कहे जाने वाले पीवीवी के प्रमुख वाइल्डर्स की पीवीवी नीदरलैंड की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। कट्टरपंथियों ने कई बार उन्हें हत्या की भी धमकी दी।
सिर कलम करने की धमकी पर नुपुर शर्मा का किया था समर्थन
इससे पहले साल 2022 में पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित बयान के चलते पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा का सिर कलम करने की इस्लामिक कट्टरपंथियों की धमकी के बाद भी गीर्ट वाइल्डर्स ने उनका समर्थन किया था। उन्होंने कहा था, “भारत के मेरे प्यारे दोस्तों में इस्लामिक देशों से डरें नहीं। आजादी के लिए खड़े हों औऱ अपने राजनेता नुपुर शर्मा का साथ दीजिए..।” यहीं नहीं जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद भी गीर्ट वाइल्डर्स ने भारत का समर्थन करते हुए उसे पूर्ण लोकतांत्रिक देश करार दिया था। वहीं वाइल्डर्स ने पाकिस्तान को 100 फीसदी आतंकी देश करार दिया था।
टिप्पणियाँ