राजस्थान में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री बनाए गए भजन लाल शर्मा आज (शुक्रवार, 15 दिसंबर 2024) मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेगें। उनके साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी उप मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही उन 17 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, जहां पर भाजपा की सरकार है।
प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र सभी को शपथ दिलाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, शपथ समारोह दोपहर 12.15 बजे जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने होगा। शपथ कार्यक्रम को देखते हुए जयपुर के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया है। बता दें कि भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं और संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं। वे प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य कर रहे थे। इस बार चुनाव में बीजेपी ने उन्हें जयपुर की सांगानेर सीट से चुनाव लड़ाया था, जहां उन्होंने जीत दर्ज की कर विधानसभा पहुंचे। खास बात ये है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही दोनों उप मुख्यमंत्री भी जयपुर से ही हैं।
इसे भी पढ़ें: अब दो जबाव! भारत का दुश्मन खालिस्तानी आतंकी निज्जर कनाडा में क्या कर रहा था? गृहमंत्री अमित शाह का चुभता सवाल
समारोह के कारण पुलिस ने राजधानी में कई मार्गों के रूटों में बदलाव किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले आयोजन स्थल के आसपास के इलाकों की ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी। खास बात ये है कि आम आदमी को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पहली बार पुलिस ने गूगल का सहयोग लेकर गूगल मैप में कार्यक्रम वाले सभी मार्गों को बंद दिखाया है।
भाजपा को मिला है प्रचंड बहुमत
गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है। पार्टी ने 199 सीटों में से 115 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। बता दें कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन चुनाव से ऐन पहले प्रदेश की करणपुर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक की मृत्यु हो गई थी, जिस कारण से उस सीट पर चुनाव को कैसिल कर दिया गया।
टिप्पणियाँ