भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का एलान कर दिया है। भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। भजनलाल शर्मा सांगानेर सीट से पहली बार विधायक बने हैं। वहीं, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। इसके अलावा वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं और संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं। वे प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य कर रहे थे। इस बार चुनाव में बीजेपी ने उन्हें जयपुर की सांगानेर सीट से चुनाव लड़ाया था, जहां उन्होंने जीत दर्ज की है।
दरअसल, आज राजस्थान में विधायक दल की बैठक थी। इसके लिए केंद्र ने राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया था। ये तीनों नेता सुबह जयपुर पहुंच गए थे। पर्यवेक्षकों ने भजनलाल शर्मा का नाम फाइनल कर दिया है।
राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी को 115 सीटों पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 69 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है।
गौरतलब है कि सोमवार को बीजेपी ने मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया था, एमपी में मोहन यादव को सीएम बनाया गया है, शिवराज सिंह चौहान के बाद अब एमपी की जिम्मेदारी मोहन के हाथों में दी गई है, जो कि उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। उससे पहले विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का सीएम बनाया था, जो कुनकुरी से विधायक हैं।
टिप्पणियाँ