संसद का शीतकालीन सत्र आज (4) से शुरू हो गया है, जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनावों में भाजपा को मिली प्रचंड बहुमत का अक्स देखने को मिला। शीतकालीन सत्र शुरू होते ही भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नारेबाजी शुरू कर दी। बीजेपी सांसदों ने लोकसभा में ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ और ‘बार-बार मोदी सरकार’ के नारे लगाए।
#WATCH | BJP MPs raise the slogan of "Teesri Baar Modi Sarkar" and "Baar Baar Modi Sarkar" in Lok Sabha in the presence of Prime Minister Narendra Modi, as the winter session of the Parliament commences. pic.twitter.com/nZp0YqkQMH
— ANI (@ANI) December 4, 2023
इसे भी पढ़ें: Live PM Narendra Modi: तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने बहुमत बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान औऱ छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली प्रचंड बहुमत लोगों के पीएम मोदी और उनके वादों पर भरोसे की वजह से है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हिस्से में हमें 8 सीटें मिली हैं, इससे पता चलता है कि जनता का भरोसा किस पर है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दक्षिणी हिस्से में लोगों की संख्या बीजेपी में बढ़ रही है।
#WATCH | Winter Session of Parliament | On BJP's victory in three state elections, Union Minister L Murugan says, "This victory is due to the trust that people have in PM Modi and his guarantees… In the southern part, we have got 8 seats, this shows that the faith of the people… pic.twitter.com/wbJBB58rtv
— ANI (@ANI) December 4, 2023
गौरतलब है कि 3 दिसंबर को चार राज्यों में हुए चुनावों की मतगणना में बीजेपी को तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत मिली। मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीटों के कम ज्यादा होने का अनुमान था, लेकिन छत्तीसगढ़ में साइलेंट वोटर ने खेल कर दिया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थी, लेकिन चुनावी नतीजों ने उसे कहीं का नहीं छोड़ा। बीजेपी के तेलंगाना के चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला, लेकिन तेलंगाना का चुनाव कई मायनों में बीजेपी के लिए बहुत ही अच्छी खबर लेकर आय़ा।
इसे भी पढ़ें: ‘इस्लाम कबूल कर बेटी से निकाह कर ले…रेप के इल्जाम में जेल भिजवा देंगे’, बेटे को बचाने महिला ने पुलिस में की शिकायत
तेलंगाना में कई सालों से बीजेपी केवल एक सीट पर सिमटी थी। ये सीट हैदराबाद की गोशामहल सीट है, जहां से बीजेपी के टी राजा विधायक बनते आए हैं। हालांकि, इस बार बीजेपी ने दक्षिणी राज्य में सबको चौंकाते हुए 8 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा कई सीटों पर बीजेपी के वोटिंग प्रतिशत में बढ़त दिखी है। इससे ये पता चलता है कि दक्षिण भारत में बीजेपी का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।
टिप्पणियाँ