अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले हो रहे पांच राज्यों के विधानसभा को केंद्र की सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है। पांच राज्यों में वोटिंग तो हो चुकी है, लेकिन मिजोरम को छोड़कर तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के रिजल्ट आज जारी होंगे। सबह 8 बजे से इलेक्शन के रिजल्ट आने शुरू हो जाएंगे। कौन जीतेगा औऱ कौन हारेगा, ये तो बात की बात है, लेकिन रिजल्ट को लेकर सभी की धड़कनें बढ़ी हुई हैं।
वोटिंग काउंटिंग के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आय़ोग ने बहुत ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। तीन लेवल पर सिक्योरिटी चेक करने का फार्मूला अपनाया गया है। जिसके पासे वैलिड पास होंगे, वहीं मतगणना केंद्र के अंदर जा सकेंगे। बता दें कि चार राज्यों में मध्य प्रदेश की 230, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ़ की 90 और राजस्थान की 199 सीटों पर मतगणना की गिनती होगी। जिन राज्यों में मतगणना होनी है उनमें सबसे ज्यादा राजस्थान को लेकर सियासी हलचल है। ऐसा इसलिए क्योंकि, राजस्थान की परंपरा किसी भी पार्टी को दोबारा से रिपीट करने की रही है। लेकिन, इस बार कई एक्जिट पोल में इस बार रिवाज के बदलने की बात कही जाती है।
लेकिन इस बात नहीं भूलना चाहिए कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सियासी पंडितों ने कुछ भविष्यवाणियां की थी, लेकिन जब रिजल्ट आया तो सबकुछ पलट गया। राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए 1800 कैंडिडेट के भाग्य का आज फैसला होना है। वोटों की गिनती के लिए 36 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना के लिए 979 टेबलों की व्यवस्था की गई है।
वहीं मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों में 47 अनुसूचित जनजाति और 35 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं। अगर एक्जिट पोल के मानी जाए तो प्रदेश में एक बार फिर से कमल खिलता दिख रहा है। हालांकि, प्रदेश में कौन राज करेगा, ये तो रिजल्ट के बाद ही साफ हो पाएगा।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए 8 बजे से रिजल्ट आने शुरू हो जाएंगे। यहां हर एक्जिट पोल अलग-अलग कहानी बयां कर रहा है। नक्सल प्रभावित प्रदेश होने के कारण चुनाव आय़ोग ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ा कर रखा है। यहां 33 जिलों में वोटिंग काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना कंगाले ने कहा है कि मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए 90 रिटर्निंग ऑफिसर, 416 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर औऱ 4596 वोट काउंटिंग के कर्मचारी और 1698 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
जबकि तेलंगाना की 119 सीटों के लिए 2290 कैंडिडेट के भाग्य का फैसला आज होना है। राज्य में बीआरएस और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। हालांकि, आज ये स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी।
टिप्पणियाँ