देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तराखंड आ रहे है। श्री मोदी आठ दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे और वे उद्योगपति और कारोबारी वर्ग को उत्तराखंड में निवेश के लिए प्रेरित करेंगे। आयोजन एफआरआई में आयोजित किया जा रहा है और यहां पीएम मोदी योग दिवस पर पहले भी आ चुके हैं।
उत्तराखंड में केंद्र सरकार की एक लाख करोड़ से भी अधिक की विकास योजनाएं चल रही हैं, जिनमें ऑल वेदर रोड, कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेल प्रोजेक्ट के अलावा कई बड़े पावर प्रोजेक्ट भी प्रगति पर हैं। उत्तराखंड सरकार ने तीर्थाटन, पर्यटन, सोलर एनर्जी, जड़ी-बूटी, दवा उत्पादन, शिक्षा, ऑटो,आईटी आदि क्षेत्रों में निवेश के लिए निवेशकों के साथ, एक अभियान चला कर करोड़ों रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इन एमओयू को धरातल में उतारने के लिए केंद्र सरकार का साथ यदि निवेशकों को मिल जाता है तो ये उत्तराखंड की धामी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। सीएम धामी ने व्यक्तिगत प्रयास करके उत्तराखंड की जटिल उद्योग नीति को सरल बनाने की कोशिश की है, उन्होंने निवेशकों को सिंगल विंडो सिस्टम से निवेश के लिए सरकारी मंजूरी दिए जाने का विश्वास दिलाया है। जिसे धरातल में उतारना जरूरी है। सीएम धामी ने देश-विदेश में रहने वाले उत्तराखंड के प्रवासी लोगों के बीच जाकर भी राज्य में निवेश करने के लिए प्रभावी अपील भी की है।
8 और 9 दिसंबर को है वैश्विक सम्मेलन
पीएम मोदी 8 दिसंबर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे और निवेशकों के साथ संवाद भी करेंगे। पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम तय हो गया है और राज्य सरकार ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए अलग से तैयारी भी शुरू कर दी है। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन के लिए देश-विदेश के कई बड़े उद्योगपति, कारोबारी भी देहरादून पहुंच रहे हैं।
एफआरआई में होगा आयोजन
उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट इस बार देहरादून के ऐतिहासिक परिसर फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जा रहा है। ब्रिटिश कॉल में बना ये परिसर दुनियाभर में अपनी वास्तुकला के लिए जाना जाता है।
टिप्पणियाँ