इजरायल हमास युद्ध के बीच फिलिस्तीनी कैदियों के बदले हमास इजरायली बंधकों को रिहा कर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया एक्स पर इजरायली डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि युद्ध विराम से पहले ही उन्होंने आतंकी संगठन हमास के टॉप-5 कमांडरों को ढेर कर दिया। इजरायल ने तस्वीरों के साथ इन आतंकियों का नाम भी उजागर किया है।
सोशल मीडिया पर आईडीएफ ने खुलासा किया है। जिन आतंकियों को ढेर किया गया है उनके नाम अहमद घंडौर, हमास के उत्तरी गाजा ब्रिगेड का कमांडर, अयमान सियाम, हमास के रॉकेट ऐरे का प्रमुख, वेल राजेब, हमास के उत्तरी गाजा ब्रिगेड का उप कमांडर, फ़रसान हलिफ़ा, हमास के यहूदिया और सामरिया मुख्यालय में वरिष्ठ संचालक और राफेट सलमान, उत्तरी गाजा में कॉम्बैट असिस्टेंट यूनिट का कमांडर था। इन सभी को इजरायली एयरस्ट्राइक में मार गिराया गया है।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: Israel Hamas war: X पर यहूदी विरोधी कंटेंट प्रमोट करने का आरोप, इजरायल के दौरे पर एलन मस्क
इसके साथ ही इजरायली सेना ने खुलासा किया है कि अब वो गाजा में विस्फोटकों और लोगों का पता लगाने के लिए सेना के स्पेशल K-9 डॉग स्क्वाड का इस्तेमाल कर रही है। आईडीएफ ने बताया है कि इन ट्रेन्ड डॉग्स के जरिए करीब 50 विस्फोटक उपकरणों और दर्जनों हथियारों के भंडार का पता लगाया था। हालांकि, इस अभियान में सैनिकों को बचाते वक्त चार डॉग्स भी मारे गए।
गाजा पहुंचे इजरायली पीएम
हमास के साथ युद्ध विराम के खत्म होने के पहले रविवार को इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी गाजा पहुंच गए। गाजा पट्टी (Gaza Strip) के अंदर सुरक्षाबलों से मुलाकात की। इजरायली प्रधानमंत्री को कमांडरों और सैनिकों ने सुरक्षा बीफिंग भी दी। उन्होंने एक सुरंग का भी दौरा किया। पीएम ने कहा कि इस युद्ध में हमारे तीन लक्ष्य हैं, हमास को खत्म करना, हमारे सभी बंधकों को वापस लौटाना और यह सुनिश्चित करना कि गाजा फिर से इजरायल के लिए खतरा नहीं बने।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में एनआईए ने मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में छापेमारी की
टिप्पणियाँ