कोमराम भीम
जन्म : 22 अक्तूबर, 1901 संकेपल्ली (तेलंगाना)
बलिदान : 1940
परतंत्रता के कालखंड में जल, जंगल और जमीन का नारा देने वाले प्रथम क्रांतिकारी थे कोमराम भीम।
उन्होंने हैदराबाद के निजाम आसफ अली और अंग्रेजों के दमनकारी शासन के विरुद्ध भीषण संघर्ष किया। 1926 से 1940 तक उन्होंने अंग्रेजों तथा निजाम के साथ निरंतर युद्ध किया।
इस संघर्ष में उन्होंने अनेक दुश्मनों का सफाया किया। वे अल्लूरी सीताराम राजू से काफी प्रभावित थे।
1940 में आश्विन पूर्णिमा के दिन हुए एक जबरदस्त युद्ध में वे वीरगति को प्राप्त हुए।
इस देशभक्त को आज भी लोग याद करते हैं।
टिप्पणियाँ