मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार दोपहर वृंदावन पहुंचकर ठाकुर बांके बिहारी जी का आर्शीवाद लिया। बांके बिहारी के साथ उन्होंने मदन मोहन मंदिर में भी भगवान के दर्शन किए। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 23 नवंबर को मथुरा दौरे की तैयारियों की समीक्षा की और पुलिस-प्रशासनिक अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। पीएम मोदी मथुरा सांसद हेमामालिनी के निमंत्रण पर ब्रज रज उत्सव में शामिल होने कान्हा की नगरी आएंगे। मथुरा प्रशासन प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम करने में जुटा है।
सीएम योगी दोपहर में लखनऊ से आगरा पहुंचे, जहां उन्होंने खेरिया हवाई अड्डे पर जनप्रतिनियों से मुलाकात की। इसके बाद वह हैलीकॉप्टर से वृंदावन के पवन हंस हेलीपैड आए। यहां से वह सीधे बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को पहुंचे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए वृंदावन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। रविवार को सप्ताहांत की भीड़ होने के चलते मंदिर के मार्गों पर लोगों का भारी जमावड़ा था।
हालांकि प्रशासन ने वैकल्पिक इंतजाम करते हुए श्रृद्धालुओं को असुविधा नहीं होने दी। बांके बिहारी मंदिर से पहले सीएम योगी ने प्राचीन मदन मोहन मंदिर के दर्शन भी किए। बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 नवंबर को संभावित आगमन की तैयारियों का जायजा लिया और आला अफसरों से मंत्रणा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी मथुरा के रेलवे मैदान पर चल रहे ब्रज रज उत्सव में शामिल होकर प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का समीक्षा भी करने वाले हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग व मथुरा प्रशासन यहां रेलवे मैदान पर 14 से 27 नवंबर तक ब्रजरज उत्सव आयोजन करा रहे हैं। इसमें मीराबाई का जन्मोत्सव भी मनाया जा रहा है। मथुरा सांसद हेमा मालिनी 23 नवंबर को मीराबाई पर प्रस्तुति देंगी। यह कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे तक चलेगा। कार्यक्रम में पीएम मोदी 40 मिनट और सीएम योगी 10 मिनट तक आमजन को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी मीराबाई पर बनी पांच मिनट की डॉक्यूमेंट्री भी देखेंगे। पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी ने मथुरा पहुंचकर तैयारियां परखीं हैं। मुख्यमंत्री ने आईजी जोन आगरा दीपक कुमार, डीएम मथुरा शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश पांडेय से प्रधानमंत्री के दौरे के सम्बंध में अहम मंत्रणा की है।
टिप्पणियाँ