इजरायल हमास युद्ध के बीच अब अमेरिका में हालात बिगड़ने लगे हैं। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर ओसामा बिन लाने को सही ठहराने वाले वीडियो के बाद अब अमेरिकी लोगों में फिलिस्तीन के लोगों के प्रति संवेदनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसका दुष्परिणाम ये हो रहा है कि अमेरिका में अब इस्लामिक कन्वर्जन शुरू हो गया है। इसी क्रम में अमेरिका की ही एक युवती अपने ईसाई पंथ को त्यागकर इस्लाम पंथ में कन्वर्ट हो गई है।
इस्लामिक कन्वर्जन करने वाली युवती का नाम है डेर हाफिज। वो इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के मध्य चल रहे युद्ध में फिलिस्तीन के साथ खड़ी थी। उसका ये मानना था कि जिस तरह से फिलिस्तीन के लोग इजरायल की ताकत के सामने खड़े हैं। वो अपने धैर्य का प्रदर्शन कर रहे हैं, वो तारीफ के लायक है। इसी से प्रभावित होकर उसने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि अब वो एक मुस्लिम है।
इसे भी पढ़ें: ‘मोदी ने मस्जिद को मंदिर बना दिया’, जावेद मियांदाद ने कहा-‘राम मंदिर के अंदर जाने वाला मुसलमान बनकर निकलेगा’
डेर हाफिज ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो अब एक मुस्लिम है। उसने नाम बदलकर अभी हाफिज रख लिया है। डेर हाफिज ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं अब कुरान पढ़ने वाली ईसाई नहीं हूं, मैं कुरान पढ़ने वाली एक मुस्लिम हूं। मुझे ऐसी शांति कभी महसूस नहीं हुई।”
उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने हमला किया। उसके प्रतिरोध में इजरायल ने अप्रत्याशित तरीके से ऐसा पलटवार किया कि पूरे उत्तरी गाजा को जमीदोंज कर दिया। इजरायल ने नेवर अगेन की कसम खाई है। करीब 40 दिन से अधिक समय से चल रहे इस युद्ध के बीच अरब देशों समेत कई देशों में फिलिस्तीन के प्रति संवेदनशीलता बढ़ने लगी है। सोशल मीडिया पर लोग खुलकर फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में मेगन राइस और डेर हाफिज जैसे अमेरिकी इसे फिलिस्तीन की सहनशीलता के तौर पर देख रहे हैं। इसी का नतीजा ये हो रहा है कि अमेरिका में लोगों ने इस्लाम में कन्वर्ट होना शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: Hamas Israel war: अमेरिकी टिकटॉकर मेगन राइस का इस्लामिक कन्वर्जन, फिलिस्तीनियों से थी प्रभावित
गौरतलब है कि हाल ही में फिलिस्तीन से प्रभावित होकर अमेरिकी टिकटॉकर मेगन राइस ने इस्लाम कबूल कर लिया था।
टिप्पणियाँ