आम आदमी पार्टी को ‘कट्टर ईमानदार’ पार्टी बताने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मंत्री और नेता एक के बाद एक भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जा रहे हैं। भ्रष्टाचार के ही एक मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ईडी ने एक बयान जारी कर आनंद पर हवाला के जरिए चीन पैसे भेजने और 7 करोड़ रुपए की कस्टम ड्यूटी की चोरी का आरोप लगाया है।
दरअसल, जांच एजेंसी ने गुरुवार को आम नेता के कई परिसरों पर छापेमारी की थी, जहां से उसे राजकुमार आनंद के खिलाफ काफी सबूत मिले थे, जिसके बाद शुक्रवार को एक बयान जारी कर एजेंसी ने इसका खुलासा किया। इस मामले में दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया गया है। ईडी ने बताया कि डायरोक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने उनके खिलाफ ये आरोप लगाए हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर दर्ज कराएं केस…मोदी सरकार के विकास को लोगों तक पहुंचाएं’: रविशंकर प्रसाद
ईडी का कहना है कि उसने ये छापेमारी डीआरआई से मिले इनपुट के आधार पर की है। जांच एजेंसी को छापेमारी के दौरान राजकुमार आनंद के घर से 74 लाख रुपए का कैश और चीन भेजे गए बेहिसाब पैसों के लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेजों को जब्त किया है।
इस मामले को लेकर राजकुमार आनंद ने केंद्र सरकार पर ही परेशान करने का आरोप लगाया है। ईडी की कार्रवाई के बाद आप सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने मोदी सरकार पर आप को नष्ट करने की साजिस करने का आरोप लगाया था। इसी तरह से सौरभ भारद्वाज ने भी केंद्र सरकार को परेशान करने और उसे जड़ से समाप्त करने के लिए साजिश करने का आरोप लगाया था। उल्लेखनीय है कि दिल्ली शराब घोटाले के मामले में हाल ही ईडी ने पूछताछ के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल के बुलाया था। लेकिन, वो ईडी के सामने पेश ही नहीं हुए। वहीं दिल्ली शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले से ही जेल की हवा खा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: कट्टरपंथ कुछ फिलिस्तीनियों ने शुरू किया, इजरायल को दोष मत दो: पुर्तगाली राष्ट्रपति बोले- …युद्धविराम की मांग गलत
टिप्पणियाँ