आखिरकार टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपना अपराध कबूल ही लिया कि उन्होंने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी को अपनी लोकसभा वेबसाइट के लॉगइन क्रेडेंशियल्स दिए थे। महुआ का कहना है कि उन्होंने ने ही दर्शन हीरानंदानी को लॉग इन औऱ पासवर्ड दिए थे, ताकि वो उनकी तरफ से सवाल कर सकें।
टीएमसी सांसद महुआ कहती हैं कि वो दर्शन हीरानंदानी को अपना दोस्त मानती थीं, इसीलिए हीरानंदानी को लोकसभा की वेबसाइट का एक्सेस दिया था। महुआ के मुताबिक, दर्शन हीरानंदानी ने उन्हें गिफ्ट के तौर पर स्कॉर्फ, आईशैडो और लिपस्टिक समेत मेकअप किट दी थी। इसके अलावा महुआ को मिले सरकारी बंगले के रेनोवेशन के लिए भी उन्होंने दर्शन हीरानंदानी से मदद मांगी थी।
इसे भी पढ़ें: केरल: फिलिस्तीन समर्थक रैली में हमास का पूर्व मुखिया, दिया भाषण, ‘बुलडोजर हिंदुत्व को उखाड़ फेंको’, भाजपा ने किया विरोध
महुआ मोइत्रा का दावा है कि उन्होंने लॉग इन पॉसवर्ड कई और लोगों को शेयर किया था, ताकि वो सवाल लिख सकें। उनका कहना है कि वो रिमोट एरिया में रहती हैं औऱ इस कारण से उन्हें खासी दिक्कत होती है। इस कारण से उन्होंने कई और लोगों को भी लॉग इन पॉसवर्ड दिए थे। टीएमसी सांसद के मुताबिक, जिन लोगों को उन्होंने लॉग इन दिए हैं वो पहले सवालों को टाइप करते हैं और फिर उन्हें चेक करने के लिए भेजे जाते हैं। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आता है औऱ जब वो ओटीपी सामने वाले व्यक्ति को बताती हैं तभी सवाल वेबसाइट पर अपलोड होते हैं।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान : हिंदू बच्चियों का अपहरण, रेप, इस्लाम में कन्वर्जन, मना करने पर मौत, अब गांव छोड़ने की धमकी
क्या है मामला
गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में महुआ मोइत्रा पर बिजनेसमैन से पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया। इस मामले में दुबे के बयान से सियासी बवाल खड़ा हो गया। महुआ ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी को भी उन्होने लोकसभा वेबसाइट के एक्सेस क्रेडेंशियल्स नहीं दिए हैं। लेकिन अब महुआ ने खुद इन आरोपों को स्वीकार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा वेबसाइट के एक्सेस को लीक करने के मामले की जांच के लिए संसदीय समिति का गठन किया है। इस मामले में पूछताछ के लिए महुआ को समिति 31 अक्टूबर को पेश होने को कहा है।
टिप्पणियाँ