फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के इजरायल में नरसंहार के बाद दोनों के बीच बीते 17 दिनों के युद्ध चल रहा है। इस बीच दुनियाभर में बहुत सारे लोग फिलिस्तीन के समर्थन में आ गए। इसी क्रम में वामपंथी संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के सदस्यों देश की राजधानी दिल्ली में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक, फिलिस्तीन के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए सोमवार को SFI के फिलिस्तीन समर्थकों ने दिल्ली स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर नियमों को ताक पर रखकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए SFI के कार्यकर्ता इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच प्रदर्शन करने के लिए इजरायल दूतावास की ओर जा रहे थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
इसे भी पढ़ें: ‘…ये हमास का डर!’, इजरायल की दो वृद्ध महिला बंधकों को किया रिहा, 220 लोग अभी भी कब्जे में
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि SFI के कार्यकर्ता ‘फिलिस्तीन तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं। फिलिस्तीन की जनता जिंदाबाद-जिंदाबाद।’ जैसी नारेबाजी कर रहे थे। SFI कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने पहले तो समझाया और जब ये नहीं माने तो इन्हें बलपूर्वक हिरासत में ले लिया गया।
17 दिन से चल रहा युद्ध
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को इजरायल में फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने हमला करके नरसंहार किया था। इसमें आतंकियों ने 1300 इजरायलियों की हत्या कर दी थी। महिलाओं और बच्चों का रेप किया गया, महिलाओं और पुरुषों के साथ ही शिशुओं को भी जिंदा जला दिया गया था। जिसके बाद इजरायल ने युद्ध का एलान कर दिया। इजरायली पलटवार के बाद दुनियाभर में आतंकवाद और कथित तौर पर शांतिप्रिय समुदाय के लोगों ने फिलिस्तीन पर अत्याचार बताकर उसके समर्थन में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें: उपभोक्ता और किसान-दोनों हैं अमूल
टिप्पणियाँ