इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच हो रहे युद्ध में आम लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करीब दो सप्ताह से गाजा में हमास के आतंकियों के साथ ही आम नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई देशों के साथ ही भारत सरकार ने भी आम लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। रविवार (22 अक्टूबर, 2022) को भारत ने फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए मेडिकल और खाने-पीने की सामान जैसी मदद को रवाना किया।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से भारतीय वायुसेना का मालवाहक जहाज C-17 ग्लोब मास्टर करीब 6.5 टन आपदा राहत सामग्री लेकर मिस्र में अल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई। भारत सरकार द्वारा फिलिस्तीन के आम लोगों के लिए भेजी गई राहत सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: हमास-इजरायल युद्ध: ‘खत्म’ नहीं होने वाले बड़े संकट से निपटने की बड़ी चुनौती!
भारत से भेजी गई सामग्री के ऊपर लिखा गया था ‘भारत सरकार की तरफ से फिलिस्तीनी लोगों के लिए गिफ्ट’। मतलब ये कि ये मानवीय सहायता भारत ने फिलिस्तीनी लोगों को मुफ्त में दी हैं। उल्लेखनीय है कि इजरायल के साथ हमास आतंकियों के युद्ध के बीच हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मिस्र का दौरा किया था। उन्होंने गाजा में आम लोगों तक खाना-पानी और दवाएं पहुंचाने के लिए इजरायल से अनुरोध किया था, जिसके बाद इजरायल ने इसके लिए हामी भरी थी। इसके बाद मिस्र के राफा बॉर्डर के जरिए कई देश गाजा में रहने वाले आम नागरिकों की मदद के लिए मानवीय मदद भेजी है।
गाजा के लोगों को मिस्र के रास्ते अब तक 20 टन की मानवीय मदद भेजी जा चुकी है। इसके बाद अब भारत सरकार ने 6.5 टन की आपदा राहत सामग्री भेजी है।
इसे भी पढ़ें: भारत के एक और दुश्मन का अंत, पाकिस्तान में आतंकी दाउद मलिक की गोली मारकर हत्या
उल्लेखनीय है कि बीते 7 अक्टूबर 2023 को फिलिस्तीन समर्थित हमास के आतंकियों ने इजरायल में भीषण आतंकी हमले करके 1300 आम नागरिकों की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने महिलाओं के साथ रेप किया और बच्चों व महिलाओं को जिंदा जला दिया था। इसके अलावा 200 से अधिक आम इजरायलियों को बंधक बनाकर वे गाजा ले गए थे। इसके बाद से इजरायल लगातार आतंकियों के खिलाफ एक्शन ले रहा है।
आतंकवाद की लड़ाई में इजरायल के साथ भारत
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल पर हमास के आतंकी हमलों के बाद इजरायल के समर्थन किया था। भारत सरकार शुरू से आतंक के खिलाफ है। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ जंग को लेकर पीएम मोदी ने कई बार इजरायल के प्रति अपना समर्थन दिखाया है। हालांकि, भारत सरकार गाजा में फंसे आम लोगों को हो रही दिक्कतों से भी वाकिफ है। गाजा में हमास के आतंकियों ने आम लोगों को मानव ढाल बना रखा है।
टिप्पणियाँ