गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्री राम बोलने पर छात्र को स्टेज से उतारने वाली दो प्रोफेसर को कॉलेज प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए कॉलेज प्रशासन ने एक कमेटी बनाई थी और उसकी सिफारिश पर प्रोफेसर ममता गौतम और स्वेता शर्मा पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। कॉलेज के डॉयरेक्टर डॉ. संजय सिंह ने वीडियो के जरिये इस बात की जानकारी साझा की है।
कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों का इंडक्शन प्रोग्राम था । एक छात्र ने जय श्री राम से अभिवादन किया तो टीचर को गुस्सा आ गया। उन्होंने छात्र को डांटते हुए स्टेज से उतार दिया और बाहर जाने को कहा। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें छात्र ने यह भी कहा है कि जय श्री राम का नारा अन्य छात्रों ने लगाया है। वीडियो में सुना जा सकता है कि छात्र के जय श्री राम कहने पर दूसरे छात्र भी जय श्री राम कहते हैं और पूरा हॉल जय श्री राम, जय श्री राम से गूंज जाता है।
ये भी पढ़ें – ABES कॉलेज के प्रोग्राम में छात्र ने कहा जय श्रीराम तो टीचर को आया गुस्सा, बोलीं- Get Out, मंच से उतारा, VIDEO वायरल
टीचर को गुस्सा आता है और वह छात्र को गेट आउट कहते हुए स्टेज से उतरने को कहती हैं। छात्र सफाई देता है, लेकिन टीचर उसे अनसुना कर देती हैं। इसी कॉलेज की दूसरी क्लिप भी वायरल हुई, जिसमें एक महिला कह रही हैं कि सांस्कृतिक इवेंट है, जय श्री राम स्लोगन का यहां कोई लॉजिक नहीं है। अनुशासित रहें, जब अनुसाशन रहेगा तभी कार्यक्रम होगा। आप इतनी अच्छी जगह बैठे हैं, एबीईएस कॉलेज में बैठे हैं, प्रीमियर कॉलेज में एडमिशन लिया है तो उसी तरह का आपका व्यवहार होना चाहिए। एबीईएस में बैठे हैं तो क्यों बेकार की बातें कर रहे हैं। वहीं वीडियो में छात्रों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि क्या यह बेकार की बात है, यहां मां सरस्वती की प्रतिमा रखी है। सोशल मीडिया पर इस मामले की कड़ी आलोचना हुई और टीचर को निलंबित करने की मांग उठी।
संस्थान के डॉयरेक्टर प्रो. डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया था कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई। उसने 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट दी है। इसके निष्कर्ष पर कार्रवाई की गई।
टिप्पणियाँ