प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (20 अक्टूबर, 2023) को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में देश की पहली रैपिड रेल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह भारत की पहली रैपिडएक्स ट्रेन है जिसे नमो भारत के नाम से जाना जाएगा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीआर हेडसेट के जरिए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता खंड परियोजना का निरीक्षण किया। नमो भारत देश की पहली मिनी बुलेट ट्रेन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाजियाबाद दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा की व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। इसके साथ ही वसुंधरा जनसभा स्थल को अभेद्य किले में बदल दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के दौरे पर इरफान पठान पर फेंकी गई थीं कीलें: बोले इरफान “बाल-बाल बचा था मैं”, लेकिन हमने बतंगड़ नहीं बनाया
गौरतलब है कि अभी आरआरटीएस कॉरिडोर का पहला चरण शुरू हुआ है। बताया जाता है कि 2025 तक आरआरटीएस कॉरिडोर का काम पूरा हो जाएगा। इसका कुल रूट करीब 82 किलोमीटर तक रहेगा। ये दिल्ली के जंगपुरा से मेरठ के आगे मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेन दौड़ेगी। 82 किलोमीटर का यह दायरा केवल 45 मिनट में पूरा हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: जंगलों में चला उत्तराखंड सरकार का बुलडोजर, अवैध मस्जिद और मदरसे ध्वस्त
बता दें कि नमो भारत ट्रेन फिलहाल दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी सेक्शन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई होते ही दुहाई डिपो को जोड़ेगा। ये ट्रेन गाजियाबाद से दुहाई के बीच 5 स्टेशनों से होकर गुजरेगी। नमो भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर की स्पीड से चलेगी, लेकिन फिलहाल इसकी स्पीड 160 किलोमीटर की स्पीड रहेगी। इसकी औसत स्पीड 100 किमी रहेगी। खास बात ये है कि इसका मिनिमम किराया 20 रुपए और अधिकतम किराया 50 रुपए रहेगा।
टिप्पणियाँ