फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के साथ जारी युद्ध (Israel hamas war) के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल का दौरा किया। बाइडेन ने गाजा के अस्पताल में हमले से इजरायल को क्लीन चिट दे दिया। उनका मानना है कि हमास जैसे कट्टरपंथी आतंकी संगठन से इजरायल को अपनी सुरक्षा करने का पूर्ण अधिकार है। इसी के साथ उन्होंने गाजा में आम लोगों को मानवीय सहायता देने के लिए अपने दरवाजे खोलने के लिए भी मना लिया।
बाइडेन ने हमास के आतंकियों की तुलना कुख्यात इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS से की। 4 घंटे के अपने इजरायल दौरे के बीच अमेरिका ने अमेरिका ने बड़ा कदम उठाते हुए हमास पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, बाइडेन के आग्रह पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी नरम पड़ गए। उन्होंने दक्षिणी गाजा में मिस्र को सीमित मात्रा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए छूट दे दी है। इसी के साथ अमेरिका ने गाजा के लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए $100 मिलियन देने का ऐलान कर दिया।
इसे भी पढ़ें: सूरत: सबसे बड़ा दान, 4 दिन के शिशु के अंगदान से 6 बच्चों को मिला नया जीवन
इस बीच इजरायल ने मानवीय सहायता के बदले कुछ शर्ते भी रख दी हैं। ताकि हमास तक कोई भी मानवीय सहायता न पहुंच सके। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दावा किया है कि उनके पास ऐसे नेटवर्क हैं, जिससे ये मदद आतंकियों तक नहीं, बल्कि केवल आम जनता को ही मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या : ग्लोबल हुआ रामलला का दानपात्र, अब विदेशों में रह रहे लोग भी कर सकेंगे दान
क्या हैं इजरायल की शर्तें
इजरायल ने गाजा पट्टी में मदद के लिए अपना दरवाजा खोल तो दिया है, लेकिन उसके साथ उसने कुछ शर्तें रखी हैं, इन शर्तों का उल्लंघन होते ही वो मानवीय मदद को रोक देगा।
1. इजरायल ने दो टूक कहा है कि जब तक उसके बंधकों को हमास रिहा नहीं करेगा, तब तक इजरायल अपने क्षेत्र से गाजा पट्टी तक कोई भी मदद नहीं होने देगा।
2. इजरायल ने अपने बंधकों के साथ ही रेड क्रास सोसायटी के दौरे की मांग की है।
3. इजरायल मिस्र से मानवीय मदद को तब तक नहीं रोकेगा, जब कि ये मदद केवल दक्षिणी गाजा के लोगों तक सीमित रहती है और हमास तक इसकी पहुंच नहीं होगी। अगर ये मानवीय मदद हमास तक पहुंचती है तो उसे तुरंत रोक दिया जाएगा।
इस बीच अमेरिका से इजरायल ने दो टूक कह दिया है कि अपने लोगों की सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वो सब करेगा। जबकि, अमेरिका ने हिजबुल्ला के साथ जारी जंग के बीच अपने नागरिकों के लेबनान की यात्रा पर जाने से रोक दिया है।
टिप्पणियाँ