इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के मध्य हो रहे युद्ध के बीच इजरायली सेना ने बहुत बड़ा बयान दिया है। आईडीएफ ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने गाजा पट्टी में महत्वपूर्ण जमीनी अभियान के लिए तैयारियों को पूरा कर लिया है। आईडीएफ ने कहा है कि वो गाजा में जमीन, पानी और हवा से आक्रामक हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इजरायली सेना पहले ही गाजा बॉर्डर पर कब्जा कर चुकी है और गाजा के अंदर घुसकर भीषण हवाई हमले कर रही है। लेकिन अब आईडीएफ पानी से भी हमास पर हमला करने की तैयारी में है। उल्लेखनीय है 7 अक्टूबर को शनिवार के दिन जब पूरा इजरायल राष्ट्रीय छुट्टियां मना रहा था, तभी हमास के आतंकियों ने हमला करके इजरायल के 1300 लोगों की बारहमी से हत्या कर दी थी। इसमें ज्यादातर आम लोग थे। इसके अलावा फिलिस्तीनी आतंकी 150-200 बंधकों को गाजा में ले गए थे।
इसे भी पढ़ें: सचेत, सचेष्ट और जागरूक रहें
आईडीएफ ने कहा है कि वो हजारों रिजर्व सैनिकों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। लॉजिस्टिक्स निदेशालय सैनिकों को वे सभी उपकरण उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है, जिनकी उन्हें जमीनी हमले के लिए आवश्यकता होगी। सेना ने कहा, “आईडीएफ बटालियन और सैनिक पूरे देश में तैनात हैं और महत्वपूर्ण जमीनी अभियान पर जोर देने के साथ युद्ध के अगले चरण के लिए तैयारी बढ़ाने के लिए तैयार हैं।”
गौरतलब है कि इजरायली सेना लोगों को पहले ही गाजा पट्टी छोड़कर जाने का कह चुकी है, जिसकी समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है। शनिवार को सेना की तरफ से एक बयान में कहा गया कि हमास के आतंकी उत्तरी गाजा से लोगों को दक्षिणी गाजा में जाने ही नहीं दे रहे हैं। वो सड़कें जामकर लोगों को रोक रहे हैं, ताकि इजरायल को जमीनी ऑपरेशन करने में दिक्कत आए।
इसे भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान की तरफदारी करने वालों…भारत माता की जय बोलना होगा’: केंद्रीय मंत्री बोले-‘राष्ट्रवादी सोच जरूरी’
फिलिस्तीनियों को मानव ढाल बना रहा हमास: बाइडेन
हमास पर इजरायल के भीषण हमले के बीच जब इजरायली सेना गाजा में घुसने की तैयारी में है तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास से बात की। दोनों नेताओं से उन्होंने क्षेत्र में मानवीय सहायता की अनुमति देने का आग्रह किया है। इसके साथ ही बाइडेन ने हमास के आतंकियों पर आरोप लगाया है कि वे खुद को इजरायल से बचाने के लिए फिलिस्तीनी नागरिकों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “गाजा में मानवीय संकट – निर्दोष फिलिस्तीनी परिवार और विशाल बहुमत जिनका हमास से कोई लेना-देना नहीं है – उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।” “हमें नफरत को हर रूप में अस्वीकार करना होगा।”
टिप्पणियाँ