इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने दुनिया को हमास के आतंकियों की बर्बर क्रूरता वाली तस्वीरें दिखाई हैं। इनमें शिशुओं के शवों, महिलाओं के भ्रूण और सैनिकों के सिर कलम करने तक की क्रूरता वाली तस्वीरों को जारी किया गया है, जिसे देखकर किसी का भी कलेजा कांप उठे। पीएमओ ने अपने इस कदम को लेकर कहा कि इन तस्वीरों को जारी करने का एक मात्र मकसद ये है कि दुनिया हमास के द्वारा किए गए भयावह कृत्यको देखे।
गुरुवार (12 अक्टूबर 2023) को प्रधानमंत्री कार्यालय ने इन तस्वीरों को जारी किया। इसको लेकर पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि ये वही तस्वीरें हैं, जिन्हें गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को दिखाया गया था। पीएमओ ने कहा कि हमास के राक्षसों द्वारा मारे गए और जलाए गए बच्चों की तस्वीरें देखना मुश्किल है। हमास इंसान नहीं है। वे आईएसआईएस हैं। इजरायल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इन तस्वीरों को जारी किया गया है।
इसे भी पढ़े: ऑपरेशन ‘अजय’: दिल्ली में सुरक्षित लैंड 212 लोग, भारत सरकार को कहा-‘धन्यवाद’, बोले-‘इजरायल भी काफी मदद कर रहा’
इजरायल ने ये कदम कुछ मीडिया संस्थानों की उन रिपोर्टों के बाद उठाया है, जिनमें हमास को इजरायल द्वारा बर्बर बताए जाने पर सवाल उठाए जा रहा था। कई मीडिया रिपोर्टों में इजरायल के उन दावों जिनमें ये कहा गया था कि हमास के आतंकियों ने महिलाओं के साथ रेप, हत्या, बच्चों को जिंदा जला देने पर शक जताया गया था।
हमास की बर्बरता पर बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी कहा था, “वास्तव में कभी नहीं सोचा था कि मैं आतंकवादियों द्वारा बच्चों का सिर काटने की पुष्टि की गई तस्वीरें देखूंगा।” तेल अवीव के दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को इजरायल ने इन तस्वीरों को दिखाया। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है। ब्लिंकन ने कहा, “मेरे लिए मारे गए परिवारों की तस्वीरें देखना असंभव है – जैसे कि मां, पिता और तीन छोटे बच्चों की हत्या कर दी गई। वे किबुत्ज़ निर ओज़ में अपने घर में शरण लिए हुए थे।”
इसे भी पढ़ें: ‘मुझ पर हमला हुआ…चुप क्यों हैं दीदी’, अर्चना गौतम ने प्रियंका गाँधी से पूछा: क्या मेरे मरने के बाद बोलेंगी?
गौरतलब है कि हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायल में गुरुवार को मरने वालों की संख्या 1,300 को पार कर गई। मारे गए लोगों में ज्यादातर आम लोग शामिल हैं।
टिप्पणियाँ