इजरायल पर फिलिस्तीन के कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद जहाँ पूरी दुनिया इजरायल के समर्थन में आ खड़ी हुई है। खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इजरायल पर हुए इस हमले की निंदा करते हुए उसका समर्थन कर चुके हैं। लेकिन, इस बीच अलीगढ़ मुस्लिम के कुछ कट्टरपंथी मानसिकता वाले छात्रों ने फिलस्तीन का समर्थन किया है। एएमयू कैंपस में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अल्लाह-हु- अकबर के के मजहबी नारे और वी स्टैंड विद फिलिस्तीन की नारेबाजी की।
इसे भी पढ़ें: ‘मुस्लिमों के लिए धर्म पहले…बाद में संविधान’, एक्टर मोहित की पोस्ट पर भड़के शीजान, कहा: ‘हेट स्पीच बंद करो’
रविवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कैंपस में सैकड़ों की संख्या में छात्र इकट्ठे हुए। सभी ने अपने हाथों में होर्डिंग्स ले रखी थी। इस दौरान ‘वी स्टैंड विद फिलिस्तीन’, ‘AMU स्टैंड विद फिलिस्तीन’ और अल्लाह-हु-अकबर के मजहबी नारेबाजी की गई। मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि जब यूक्रेन पर हमला हुआ था तो पूरी दुनिया एक साथ उसके समर्थन में आ गई थी। लेकिन अब जब फिलिस्तीन खतरे में है उस पर संकट है तो कोई भी राजनेता या समाज नहीं बोल रहा है। सब चुप्पी साधे बैठे हैं। एक छात्र ने कहा कि फिलिस्तीन पर ज्यादती हो रही है, ये सही नहीं है।
मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि फिलिस्तीन पर संकट है और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी उसके साथ खड़ी है। गौरतलब है कि बीते शनिवार की देर रात जब पूरा इजरायल सोया हुआ था, तभी घात लगाकर फिलिस्तीन के चरमपंथी आतंकी संगठन हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5000 रॉकेट दाग दिए। इसके तुरंत बाद इजरायल ने भी मोर्चा संभाल लिया। हमास के हमले में अब तक 700 से अधिक इजरायलियों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: विश्वकप 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, जडेजा ने दिखाया कमाल, कोहली और केएल राहुल ने गेंदबाजों को छकाया
वहीं इजरायल ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है। इजरायल ने फिलिस्तीन के 400 से अधिक आतंकियों को मार दिया है। इजरायली वायुसेना फिलिस्तीन के ठिकानों को चुन-चुनकर तबाह कर रही है। हमास के मुखिया के घर पर भी इजरायल ने हमला किया है। इसके साथ ही उसने आतंकी संगठन हिज्बुल्ला के खिलाफ भी एक्शन लिया है।
टिप्पणियाँ