मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में मारिया अंजुन नामक महिला को उसके शौहर ने निकाह के 21 साल बाद तीन तलाक दे दिया। ससुरालियों ने शौहर की चुपके से दूसरा निकाह कराया था। पहली पत्नी ने विरोध किया तो उसे पीटकर घर से निकाल दिया गया। शिकायत पर पुलिस ने शौहर व उसके घरवालों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, तीन तलाक का मामला मुरादाबाद के थाना गलशहीद इलाके में सामने आया है। यहां असालतपुरा गुलशननगर की रहने वाली मारिया अंजुन ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पीड़िता ने बताया कि उससका निकाह 2 मई 2002 को असालतपुरा के ही इस्लामनगर निवासी मोहम्मद शाहिद के साथ हुआ था। उसके बाद से सब कुछ ठीक चल रहा था। वह दो बेटे और एक बेटी की मां बन चुकी थी।
मारिया के अनुसार, पिछले कुछ साल से शौहर शाहिद का व्यवहार उसके प्रति बदल गया। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाने लगी। 15 दिन पहले शाहिद के परिवार वालों ने उसका दूसरा निकाह ठाकुरद्वारा की रहने वाली युवती से करा दिया। उसने विरोध किया तो पति और ससुराल वालों उसे प्रताड़ित किया और हत्या की धमकी दी। उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। थाना प्रभारी गलशहीद मोहित काजला ने मीडिया को बताया कि मारिया अंजुन की शिकायत पर शौहद मोहम्मद शाहिद, दो जेठ और दो ननद समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ