रुड़की। उत्तराखंड में एक बार फिर बांग्लादेशी नागरिक के चोरी छुपे रहने का मामला प्रकाश में आया है। कलियर थाना पुलिस ने खुफिया विभाग के साथ मिलकर एक संदिग्ध बांग्लादेशी शेख अब्दुल रफीक को गिरफ्तार किया है। यह शख्स बिना वीजा और पासपोर्ट के कलियर में रह रहा था, जो 2 दिन पहले ही कलियर में आया था। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है
उल्लेखनीय है कि कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक का सालाना मेला चल रहा है। इस मेले में हजारों की संख्या में देश-विदेश से जियारत करने के लिए जायरीन पहुंचते हैं, जिसके चलते पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। इसी के चलते पुलिस और खुफिया विभाग की ओर से संदिग्ध लोगों पर नजर भी रखी जा रही है, जिसके चलते मंगलवार की देर रात पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग के द्वारा एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उसने पहले खुद को गुजरात का निवासी बताया। बाद में सख्ती से पूछताछ होने पर उसने अपना नाम शेख अब्दुल रफीक निवासी बांग्लादेश बताया है। उसका कहना है कि वह बिना वीजा और पासपोर्ट के 2012 में गुजरात आया था और वहीं पर रह रहा था। दो दिन पहले ही वह गुजरात से कलियर आया था। पुलिस ने संदिग्ध बांग्लादेशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी प्रमेद्र डोभाल ने बताया है कि एक संदिग्ध बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
टिप्पणियाँ