जिम कॉर्बेट पार्क। बाघों की सुरक्षा के लिए गश्त, पार्क के भीतर पर्यटकों घुमाने वाली हथिनी गोमती रिटायर होने वाली है। एनटीसीए के नियमों के मुताबिक 65 साल के बाद हथिनियों से काम नहीं लिया जा सकता है। गोमती 65 साल की हो चुकी है और कॉर्बेट प्रशासन ने 6 अक्टूबर को विश्व हाथी दिवस के दिन सेवानिवृत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया है।
कॉर्बेट के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि गोमती को असम से यहां लाया गया था। उस वक्त वह 18 साल की थी। गोमती अभी स्वस्थ है, लेकिन नियम के अनुसार उससे काम नहीं लिया जा सकता। गोमती अपने और अपने साथियों के लिए हरी पत्तियां लाने जैसे हल्के काम करेगी और उसकी सेहत का ध्यान आजीवन कॉर्बेट प्रशासन ही करेगा।
कॉर्बेट प्रशासन को पार्क की सुरक्षा में लगे स्निफर डॉग कैनेडी और एरीज को भी रिटायर करना पड़ रहा है। इनकी आयु दस साल हो चुकी है। उनसे पिछले आठ सालों से पार्क की सेवाएं ली जा रही थीं। ये कुत्ते जंगल में शिकारियों की खोज के लिए तैनात किए गए थे।
इन कुत्तों को कॉर्बेट पार्क की किसी सुरक्षा चौकी में रखा जाएगा और इनसे काम नहीं लिया जाएगा। कॉर्बेट निदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के निर्देशों का पालन कराया जा रहा है और इन रिटायर जीव जंतुओं के स्थान पर अब नए सुरक्षा जीव की तैनाती की जा रही है।
टिप्पणियाँ