रामपुर। जिहादी ताकतें हिन्दू समाज की बेटियों को जाल में फंसाने के लिए तरह-तरह के षडयंत्र करने में लगी हैं। ताजा मामला रामपुर जिले का है, जहां से वंचित समाज की एक बच्ची का मोबाइल पर ऑनलाइन गेम की आड़ में अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने अपह्रत कक्षा 9 की छात्रा को बरामद कर वारदात में शामिल मेरठ निवासी मुस्लिम युवक कादिर को जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, अपहरण व हैवानियत की वारदात का शिकार हुई वंचित समाज की बच्ची रामपुर शहर के सिविल लाइंस इलाके की रहने वाली है। मेरठ में थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में शालीमार गार्डन का रहने वाला जिहादी मानसिकता कादिर मोबाइल गेम फ्री फायर जरिए कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा के संपर्क में आ गया था। मोबाइल पर उसने हिन्दू समाज की बेटी का ब्रेनबॉश कर अपने जाल में फंसा लिया।
सुनियोजित साजिश के तहत दो सितंबर को छात्रा कोचिंग के बहाने घर से बाहर बुलाई गई और फिर उसे अगवा कर लिया गया। बेटी के लापता होने से परिवार में हड़कंप मच गया। संभावित जगहों पर तलाश करने के बाद भी जब उसका पता नहीं लगा तो परिवार ने रामपुर की कोतवाली सिविल लाइंस में मामला दर्ज कराया। पुलिस सर्विलांस के जरिए जांच में जुटी तो सनसनीखेज जानकारी सामने आई। मोबाइल गेमिंग एप फ्री फायर के जरिए छात्रा मेरठ के कादिर के संपर्क में आई थी। इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू कीं और छात्रा को बरामद कर लिया।
पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए तो डरावनी सच्चाई सामने आई। उसके बाद से रामपुर पुलिस फरार कादिर की तलाश में जुटी थी। सटीक सूचना पर रामपुर पुलिस ने अभियुक्त कादिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने मीडिया को बताया कि बताया कि छात्रा के मेडिकल और कोर्ट में बयान के बाद आधार पर कादिर के खिलाफ धारा 363, 376(3) 3/4 पाक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर कादिर को जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ