भारत को गौरवान्वित करने में झारखंड की भूमिका।’ समारोह के मुख्य अतिथि थे झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन
गत दिनों रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एक दिवसीय संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। संगोष्ठी का विषय था- ‘भारत को गौरवान्वित करने में झारखंड की भूमिका।’ समारोह के मुख्य अतिथि थे झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन। इस अवसर पर उन्होंने झारखंड के विविध क्षेत्रों में असाधारण एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाले 23 पत्रकारों, समाजसेवियों और कलाकारों को सम्मानित किया। पत्रकारिता के लिए पाञ्चजन्य के संवाददाता रितेश कश्यप, दैनिक भास्कर के अमरेंद्र कुमार, दैनिक जागरण के संजय कृष्णा, हिन्दुस्तान की श्रेयसी मिश्र और स्वतंत्र पत्रकार सुशील कुमार को सम्मानित किया गया।
‘संस्कृति की संवाहक हैं पुस्तकें ’
गत दिनों सितंबर को कोलकाता में ‘एक शाम किताबों के नाम’ शीर्षक से एक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में राजेंद्र कानूनगो की कृति ‘विनय याचना’, जयकुमार रुसवा की काव्य कृति ‘मन की पीर’ तथा परमजीत पंडित की पुस्तक ‘जितेंद्र श्रीवास्तव और उनकी जीवन दृष्टि’ पर विशेष चर्चा हुई। श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सत्या उपाध्याय ने कहा कि आज के इस यांत्रिक समय में ‘मन की पीर’ और ‘विनय याचना’ जैसी काव्य पर चर्चा मनुजता के कोमलतम पक्ष के बचे रहने का संकेत है। कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष महावीर प्रसाद बजाज ने बताया कि पुस्तकालय अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है।
टिप्पणियाँ