लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक वीरेश्वर द्विवेदी का निधन 4 सितम्बर को लखनऊ में हो गया था। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव कानपुर देहात के भाल (राजपुर) में किया गया। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने वीरेश्वर द्विवेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शोक सन्देश में कहा कि वीरेश्वर जी ने राष्ट्र-यज्ञ में अपना सारा जीवन समिधा जैसे अर्पित कर दिया। अध्ययन-लेखन कार्य में विशेष रुचि एवं तज्ञता रखने वाले वीरेश्वर जी व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील थे। स्नेह और चिन्तनशील व्यक्तित्व के धनी वीरेश्वर जी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता बनकर संघकार्य में स्वयं को समर्पित कर दिया। उन्होंने संघ और अन्यान्य संगठनों में विविध दायित्वों का सामर्थ्य व लगन से सफलतापूर्वक निर्वहन किया। वीरेश्वर जी के प्रति हम अपना अन्तिम प्रणाम निवेदित करते हुए उनसे प्रेरणा पाये असंख्य कार्यकर्ताओं और परिजनों को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें।
टिप्पणियाँ