उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव में सियासी पारा अपने चरम पर है। मऊ की घोसी सीट के उपचुनाव के लिए प्रचार रविवार को थम गया। 5 सितंबर को घोसी सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ने इस सीट पर जीत के लिए जोर लगाया है। साथ ही अपनी जीत का भरोसा जताया है। इन्हीं सब के बीच सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह के द्वारा एक आरक्षी को फोन पर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले में पुलिस ने सुजीत सिंह के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। सुजीत सिंह ने आरक्षी से फोन पर कहा है कि सपा के पक्ष में काम नहीं कर रहे हो। तुम्हारा चौकी इंचार्ज सरोज दलित है, उसको जूते से पीटेंगे। सुजीत सिंह के खिलाफ कोपागंज थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला कोपागंज थाना अंतर्गत कुर्थीजाफरपुर चौकी से जुड़ा हुआ है। सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे पर आरोप है कि पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही को धमकी दी गई है। उपचुनाव में सपा के पक्ष में काम करने को लेकर दबाव बनाया गया है। क्षेत्राधिकार घोसी शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया गया कि कुर्थीजाफरपुर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही को सुजीत सिंह द्वारा बीते 31 अगस्त की रात में फोन करके धमकी दी गई थी। मामले में सिपाही की तहरीर पर सुजीत कुमार सिंह के ऊपर आईपीसी की धारा 186, 169, 322, 153 और 171 ग के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ