छत्तरपुर के डेरा गांव में हरियाली तीज का उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी गांव की महिलाएं टोलियों में गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं।
गत दिनों दिल्ली के ग्रामीण इलाके छत्तरपुर के डेरा गांव में हरियाली तीज का उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी गांव की महिलाएं टोलियों में गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं। हरि ओढ़नी में सुहागिनों के चेहरे पर जहां खुशी का एक अलग ही भाव दिखाई दे रहा था तो साथ ही बालिकाओं का उत्साह भी देखने लायक था।
बता दें कि कुछ समय पहले दिल्ली देहात के गांवों में तीज का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता था, लेकिन बढ़ते शहरीकरण के कारण इस पर्व की रौनक भी घटने लगी।
लेकिन डेरा गांव की बाबा धन्ना शाखा के स्वयंसेवकों ने गांव विकास समिति के साथ मिलकर तीज पर्व की हरियाणवी परंपरा को बचाने का संकल्प लिया और सारा गांव उनके साथ एकजुट होकर खड़ा हो गया। मेला स्थल पर स्वयंसेवकों ने स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर बहुत ही सुंदर तरीके से साज-सज्जा की।
टिप्पणियाँ