उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का एक वायरल वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है। छात्राएं बुर्के में हैं और एक गीत पर डांस कर रही हैं। वीडियो स्वतंत्रता दिवस वाले दिन का है। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने इसका विरोध करते हुए कोतवाली में तालुमुद्दीन निस्वा गर्ल्स डिग्री कॉलेज पहाड़पुर के प्रबंधक और प्रिंसिपल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अतुल राय का कहना है कि जो गीत गाया गया और डांस किया गया, उससे सामाजिक विद्द्वेष फैलाने का प्रयास किया गया। गीत में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया, जिससे हम सभी आहत हैं।
पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है। वीडियो की जांच और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। धारा 295, 153A और 505 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वायरल वीडियो स्वतंत्रता दिवस वाले दिन का है।
प्रिंसिपल रफत परवीन का कहना है, ” मैं उस दिन बीमार थी। गीत और डांस कोई उन्माद के दृष्टि से प्रस्तुत नहीं किया गया था। कार्यक्रम के तहत बच्चियों ने प्रस्तुत किया था।”
हिन्दू संगठनों में इस मुद्दे को लेकर काफी रोष है। एक विशेष समुदाय की छात्राओं ने नकाब पहनकर गीत प्रस्तुत किया था। गीत में सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने वाले शब्द इस्तेमाल किए गए। हिन्दू जागरण मंच ने गीत को तालिबानी बताया है।
टिप्पणियाँ