मेरठ। पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक का जिहादी षडयंत्र सामने आने से मेरठ में हड़कंप मच गया है। शाहिद ने खुद को अविवाहित बताकर दिल्ली की हिन्दू युवती को लव जिहाद का शिकार बना डाला। इंस्टाग्राम के जरिए उसने युवती को अपने जाल में फंसाया और मेरठ के होटल में उसके साथ रेप किया। नहाते में उसकी वीडियो भी बनाई। पीड़िता ने मेरठ पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। साइबर सेल मामले की जांच में जुटा है।
शाहिद अखलाक पश्चिमी यूपी के प्रमुख मीट कारोबारी होने के साथ बसपा की टिकट पर मेरठ सीट से सांसद रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी उनकी करीबियां जग जाहिर रही हैं। अखलाक के बेटे दानिश के खिलाफ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आने से मेरठ के हिन्दू संगठन आक्रोशित हैं और पुलिस से आरोपी दानिश के खिलाफ तुरंत केस दर्ज कर की मांग कर रहे हैं।
लव जिहाद का शिकार हुई दिल्ली की पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी मेरठ के दफ्तर पहुंचकर आपबीती सुनाई। पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर उसको दानिश कुरैशी नाम के युवक ने मैसेज किया था। उनके बीच चैटिंग शुरू हुई और फिर पर मोबाइल पर बातचीत होने लगी। दानिश ने खुद को अविवाहित बताकर उसको झांसे में ले लिया। शिकायत में कहा गया कि दानिश 20 अगस्त को युवती से मिलने के लिए दिल्ली के हौजखास इलाके में गया था।
बातचीत में उसने दानिश ने खुद को मेरठ के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक का बेटा बताया। इसके बाद 22 अगस्त को दानिश अख़लाक़ ने युवती को मेरठ में देहरादून-दिल्ली रोड पर होटल क्रोम का पता देकर वहां मिलने को कहा। पीड़िता का कहना है कि वह होटल पहुंची तो मैनेजर ने उससे कोई पहचान पत्र नहीं लिया और एक कमरे में भेज दिया। इसके बाद दानिश वहां आया और रूम में शराब पीने के बाद उसके साथ रेप किया। वह रोई तो उसको शादी की बात कहकर शांत कर दिया। उसने युवती का नहाते हुए वीडियो भी बना लिया। शक होने पर उसने दानिश का मोबाइल चेक कर वीडियो डिलीट कर दिया था। दानिश ने उसको धमकाया भी था।
युवती को शिकार बनाने के बाद दानिश उसका फोन नहीं उठा रहा है। उसे सोशल मीडिया पर ब्लॉक भी कर दिया है। पीड़ित युवती ने आरोपी दानिश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अफसरों से गुहार लगाई है। एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने मीडिया से कहा है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, हिन्दू संगठन दिल्ली युवती के साथ हुई घटना को लेकर गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। आरोपों को लेकर अभी पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे या परिवार का कोई बयान सामने नहीं आया है।
टिप्पणियाँ